Saturday 13 July 2019

दुमका 13 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0887

अवर प्रादेशिक नियोजनालय,दुमका द्वारा नियोजनालय परिसर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें(5 वीõ से पोस्ट ग्रेजुएट) पास युवक-युवतियों ने भाग लिया।
आयोजित रोजगार मेले में मयूराक्षी रिजॉर्ट मसानजोर, रिलायंस ट्रेंड्स दुमका, वन इंडिया फैमिली मार्ट दुमका, सीएमसी मिटकॉन मेगा स्किल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड रांची, एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड दुमका, गांधीयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुमका,   पीयरल ग्लोबल इंडस्टरीज लिमिटेड गुड़गांव ईएसएएफ दुमका. इत्यादि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में 10611 में रिक्त  प्राप्त हुई जो कि 27 नियोजक द्वारा दी गई थी
इस मेले में कुल 1054 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें कुल 247 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इसके अलावा 554 अभ्यर्थियों को षार्टलिस्ट किया गया।
इस अवसर पर निषि कान्त मिश्र सहायक निदेषक (नियोजन), अवर प्रादेषिक नियोजनालय दुमका, प्रिति कुमारी (नियोजन पदाधिकारी) गोड्डा, यंग प्रोफेषनल, निषेध श्रीवास्तव (माॅडल कैरियर सेन्टर,राँची),  कंचन माला किस्कु (प्रधान लिपिक), दिलीप कुमार मंडल, जय प्रकाष गुप्ता, जय प्रकाष सिन्हा, आशुतोष कुमार गुप्ता, सुरज कुमार, पंकज कुमार मंडल (कम्प्युटर आॅपरेटर), सुरज कुमार (कम्प्युटर आॅपरेटर), अषोक कुमार (कम्प्युटर आॅपरेटर), अरूण कुमार मंडल (कम्प्युटर आॅपरेटर), प्रमिला टुडु (अनुसेविका), उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment