Saturday 13 July 2019

दुमका 13 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0884

समाहरणालय सभागार में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग की बैठक की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी 1038 डीलर्स है प्रतिदिन 10 केवाईसी करें ताकि विभाग के द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसे प्राप्त किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक सारे डीलर्स अपने टारगेट पूर्ण कर ले। जिस ब्लॉक में केवाईसी की प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है, संबंधित अधिकारी इस पर विशेष रूप से ध्यान दें और ससमय लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने सारे एमओ से उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में जरूरी हो वहा जागरूकता अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा में ककरी करें। लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओँ को जानने का प्रयास करें।
इस बैठक में अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला परिवहन पदाधिकारी बिनय मनीष लकड़ा एवं अन्य वरीय अधिकार मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment