Saturday 14 September 2019

दिनांक-14 सितंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1519
लगातार किसान मानधन योजना एवं गोल्डन कार्ड का किया जा रहा है पंजीकरण...

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एवं गोल्डन कार्ड का पंजीकरण किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एवं गोल्डन कार्ड पंजीकरण की जागरूकता फैलाई जा रही है। गोल्डन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक गोल्डन कार्ड का पंजीकरण करवा रहे हैं।
प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर गोल्डन कार्ड के लिए निश्शुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का काम कर रही है। जिससे गरीब व निर्धन परिवारों को इलाज के लिए आर्थिक तंगी से लड़ने में सहायक साबित होगा।साथ ही सभी पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्र के संचालक भी गोल्डन कार्ड के लिए सराहनीय कार्य कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर निश्शुल्क पंजीकरण कर रहे है।


No comments:

Post a Comment