Friday 13 September 2019

दिनांक-12 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1493

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद,राँची के निर्देश पर 14 सितंबर 2019 को दुमका जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक दिवस मनाया जाएगा। इस दिन विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावको को विद्यालय में बुलाया जाएगा तथा स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी एवं अन्य गणमांय विद्यालयों में आमंत्रित अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय के साथ मिलकर छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, भौतिक संसाधन का विकास करने, सीखने के स्तर को बढ़ाने और जल संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरुक करना है। यह समाज को शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने का कार्यक्रम है। पिछले कई वर्षों से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्य किया है, उसका सकारात्मक अनुभव रहा है। इसमें ज्ञानसेतु के माध्यम से बच्चों के सीखने की क्षमता में वृद्धि, ई-विद्यावाहिनी से विद्यालयों का अनुश्रवण विद्यालय प्रमाणीकरण के शिक्षकों का उत्साहवर्धन शामिल है। किंतु छात्र छात्राओं की उपस्थिति बेहतर करने के लिए विद्यालयों के साथ समुदाय का जुड़ाव आवश्यक है।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 14 सितंबर 2019 को विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक दिवस आयोजन किया गया है। सभी विद्यालय इस दिन विशेष साहब साज़-सज़्ज़ा करेंगे, बच्चों के शिक्षा एवं विद्यालय विकास पर चर्चा करेंगे। 

No comments:

Post a Comment