Friday 13 September 2019

दिनांक-12 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1494

जरदाहा टूल रूम में डीडीसी वरुण रंजन के द्वारा डिजिटल दीदी के 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभ आरम्भ किया गया। इस मौके पर टूल रूम के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशियानी मारकी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक वरुण कुमार शर्मा उपस्थित थे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि ये हर्ष की बात है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ऑन कैंपस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।डिजिटल दीदी एक अनूठा प्रयोग है। समय के साथ सहायता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कई दायित्व दिए जा रहे हैं। समय के साथ महिला स्वयं सहायता समूह के संगठन मजबूत होते जा रहे हैं।योग्यता में वृद्धि हो रही है। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य सिर्फ आपको कंप्यूटर की जानकारी देना नहीं है। इस ट्रेनिंग के बाद से डिजिटल दीदी की एक पूरी फौज हम खड़ी कर सके ताकि हर एक पंचायत हर एक गांव में एक महिला ऐसी हो जिसे ना सिर्फ कंप्यूटर चलाना आता हो बल्कि उन्हें कंप्यूटर की पूरी जानकारी। भविष्य में आप अपने गांव,अपने पंचायत में कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दे सकेंगी तथा रोजगार का नया अवसर भी आपको मिलेगा।इस डिजिटल वर्ल्ड से महिलाएं अनजान नहीं रहे यह भी इस ऑन केंपस ट्रेनिंग प्रोग्राम का एक उद्देश्य है। कंप्यूटर की शिक्षा और इंटरनेट की शिक्षा आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे कई नए आयाम खुल जाते हैं। 30 दिन के इस रेसिडेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आप लाभ उठाएं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान आप हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करेंगे। इससे कैंपस के जीवन का भी पता आपको चलेगा। पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए भी इस तरह का जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

No comments:

Post a Comment