Wednesday 9 October 2019

दिनांक-04 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1780

मिलावटी सामान बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई...
-राकेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी दुमका

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पूरे त्यौहार के दौरान जिले के विभिन्न दुकानों का फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा औचक निरीक्षण कर उनके द्वारा बेचे जाने वाले सामग्री की जांच की जाएगी। इस दौरान अगर किसी भी प्रकार की नकली या मिलावटी सामान मिलता है,तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
फूड सेफ्टी ऑफिसर दुमका धनेश्वर प्रसाद हेंब्रम ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के 3 दुकानों से सैंपल कलेक्ट कर परीक्षण हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम,रांची भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पूरे त्यौहार के दौरान इसी प्रकार से जिले के विभिन्न दुकानों का औचक जांच निरीक्षण कर सैंपल कलेक्ट किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment