Monday 14 October 2019

दिनांक-13 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1805

सुदूरवर्ती क्षेत्र में दी जा रही है ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी...


जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी के निदेश पर विभिन्न प्रखंडों में महत्त्वपूर्ण स्थलों पर,तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जा रही है। लोगों को वीवीपैट के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि आप जिसे वोट करेंगे उस प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह वीवीपैट के माध्यम से देख सकेंगे। लोगों के बीच मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहने वाले सभी सामग्रियों की जानकारी दी गयी।लोगों को बताया गया कि 7 सैकेंड तक वीवीपैट पर उक्त चुनाव चिन्ह अंकित रहेगा। वीवीपैट चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लगाया गया है। लोगों को बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट उपलब्ध होगा। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के लोगों को जागरुक करें।


No comments:

Post a Comment