Wednesday 9 October 2019

दिनांक-09 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1784

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए ईवीएम तथा वीवीपैट से संबंधित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा। ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय, अनुमंडल, प्रखंड,अंचल, पंचायत सचिवालय, सभी मतदान केंद्र,पंचायत के प्रमुख स्थल, मोहल्ला, टोला, सरकारी विभागों, उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, औद्योगिक घरानों, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थल पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु चिन्हित ईवीएम तथा वीवीपैट को सुरक्षित रूप से अलग वेयरहाउस में पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा। ईवीएम तथा वीवीपैट को जागरूकता एवं प्रशिक्षण के दौरान आवश्यकता अनुसार प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में अथवा किसी सरकारी कार्यालय में ही सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत रखा जाएगा। निर्वाचन की घोषणा के उपरांत भी ईवीएम तथा वीवीपैट से प्रदर्शन का कार्य जारी रहेगा। ईवीएम तथा वीवीपैट के प्रदर्शन हेतु मोबाइल वैन का भी उपयोग किया जाएगा ताकि सुदूर ग्राम/टोला एवं प्रमुख स्थल पर निर्वाचन के पूर्व कम से कम 2 बार प्रदर्शन किया जा सके और लोगों को जागरूक किया जा सके। ईवीएम तथा वीवीपैट के प्रदर्शन के दौरान इसका प्रॉपर रिकॉर्ड एवं लॉग बुक संधारित किया जाएगा साथ ही डेली रिटर्न रजिस्टर ऑफ मॉक पॉल तैयार किया जाएगा जिसकी समीक्षा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment