Wednesday 9 October 2019

दिनांक-04 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1782

महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से शिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा।इस संबंध में गेल इंडिया लिमिटेड तथा जिला प्रशासन के बीच 3 करोड़ का एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। इस राशि से 250 शिलाई मशीन क्रय किया जाएगा। एक साथ 250 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में सरकार तथा जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। इस प्रशिक्षण केंद्र के शुरू हो जाने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव देखने को मिलेगा। सरकारी विद्यालय के बच्चों का स्कूल ड्रेस इन्हीं महिलाओं द्वारा तैयार किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment