दिनांक-12 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1281
शिवगंगा में भव्य महाआरती का आयोजन...
राजकीय श्रावणी मेला के 27वें दिन सोमवार 12 अगस्त को हरिद्वार के तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। मंत्रोचारण से पूरा बासुकिनाथ गूंज रहा था । महाआरती के लाइव कवरेज के साथ-साथ रूट लाइन पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण को लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को महाआरती दिखाने की व्यवस्था की गई थी। शिवगंगा के तट पर और मुख्य मंदिर के आस पास भव्य सजावट की गई थी। शिवगंगा के चारों तरफ साफ-सफाई के साथ लाईटिंग की पूरी व्यवस्था की गई थी। पूरा शिवगंगा तट मानो दुधिया रोशनी में नहाया हुआ था। राजकीय श्रावणी मेला के 27वें दिन गुरुवार को संध्या 6.30 बजे महाआरती की शुरुआत हुई। इस महाआरती को भव्य बनाने के लिए दुमका के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा बल की पूरी टीम उपस्थित थी । शिवगंगा में होनेवाली महाआरती को लेकर एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तैयारी के साथ शिवगंगा में डटी हुई थी। टीम पीआरडी भी सोशल मीडिया के माध्यम से यथा फेसबुक लाइव के माध्यम से इस भव्य महाआरती के लाइव प्रसारण को लेकर शिवगंगा में मुस्तैद थी।



No comments:
Post a Comment