दिनांक-15 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1296
वंदे मातरम, जय हिंद और हर हर महादेव के नारों से गूंजा बासुकीनाथ धाम...
सावन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने देश के लिए किया जलार्पण...
आस्था और देश भक्ति का दिखा संगम...
उपायुक्त राजेश्वरी बी सोशल मीडिया के माध्यम से दे रही थी निदेश...
आज 15 अगस्त को सुबह से ही वासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं की कतार बाबा पर जलार्पण करने के लिए लग गयी थी। अन्य दिनों की अपेक्षा आज श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम थी लेकिन केसरिया रंग से पूरा वासुकिनाथधाम पटा दिखाई दे रहा था। बाबा वासुकिनाथधाम में श्रद्धालु वंदे मातरम,जय हिंद और हर हर महादेव के नारों के साथ बाबा पर जलार्पण कर रहे थे। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी कर्मी अपने अपने कर्तव्य पर थे।अन्य दिनों की ही तरह आखरी दिन भी सभी पूरी ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी सोशल मीडिया के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधि पर अपनी नज़र बनाये हुए थे तथा समय समय पर निदेश भी दे रहे थे।
श्रद्धालु कतार बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। भगवान शिव के प्रति ये उनके भक्तों की आस्था ही है कि इंताजार चाहे कितना भी लंबा क्यों न हो सभी शिव भक्तों में खुशी इस बात की है कि इस इंतजार के बाद उन्हें बाबा वासुकिनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
जर्लापण के दौरान दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं से हमने बात की। सभी ने कहा आज का जलार्पण देश के लिए जलार्पण है। 15 अगस्त को बाबा पर जलार्पण कर हमने देश के अमन-चैन की मनोकामना मांगी।
गया से आये मनोज कुमार ने बताया कि एक संयोग ही है कि आज सावन का आखिरी दिन है, स्वतंत्रता दिवस है तथा रक्षा बंधन भी है मैंने बाबा पर जलार्पण कर देश विकास और लोगों के लिए सुख समृद्धि और स्वस्थता की मनोकामना मांगी है। साथ ही हमारी बहनें खूब तरक्की करे इसके लिए भी मैंने बाबा से प्रार्थना की है।
No comments:
Post a Comment