दिनांक-14 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1287
खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से बच्चों एवं युवाओं का न सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है वरन इसके माध्यम से समाज में सामूहिकता का भाव भी विकसित होता है। जो समाज एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता में बेहद सहायक होता है। दुमका जिला की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला खेलकूद संघ के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य तथा जिला एथलेटिक्स संघ के सहयोग से दुमका के अंबेडकर चौक से पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग आयोजित हुए क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। कहा कि खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना बेहद खास है। उन्होंने आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि बेहद प्रतिकूल मौसम के बावजूद उन्होंने बेहतरीन ढंग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। उपायुक्त ने 73वां स्वतंत्रता दिवस पर तमाम दुमका वासियों को हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि हजारों बलिदान देकर हम सबों ने अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की है ।अपने देश की स्वतंत्रता,एकता एवं अखंडता को बनाए रखना हम सबों का नैतिक दायित्व है। कहा कि जिला प्रशासन दुमका जिले में खेलकूद गतिविधियों के विकास हेतु कृतसंकल्पित है। प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस,झारखंड स्थापना दिवस आदि खास अवसरों पर जिला प्रशासन इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है और आगे भी करती रहेगी।
आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मुकेश हाँसदा, विकास हाँसदा, ओम प्रकाश बेसरा, संजय टुडू,आशीष हेंब्रम,महादेव मुर्मू,प्रीतम कुमार,किट्टू हाँसदा, सोमेश हाँसदा तथा पगन सोरेन के साथ महिला वर्ग में सुहागनी हाँसदा, सबीना मरांडी,संगीता सोरेन,अनीता किस्कू, मीनू सिंह,तालामय सोरेन,टीनू सिंह,प्रिया हेंब्रम, बेबीशिला बास्की तथा मेरु टुडू क्रमशः पहले से दसवें स्थान पर रहीं। जिन्हें उपायुक्त राजेश्वरी बी,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की उपनिदेशक शालिनी वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला नजारत पदाधिकारी रविंद्र पांडे,गर्ल्स स्कूल की विद्यालय प्रधान विभा कुमारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता ब्रेंटियस किस्कू ने नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला खेलकूद संघ के विमल भूषण गुहा,गौर कांत झा, कुणाल दास राहुल,वरुण कुमार, निमाय कांत झा,हैदर हुसैन,मनोज घोष,रंजन कुमार पांडे,अरविंद कुमार, ज्ञान प्रकाश,प्रियांकर परमेश, चंदन कुमार,अनिल मरांडी, वैद्यनाथ टूडू,संदीप कुमार जय, मुकेश कुमार आदि सहित बड़ी तादाद में नगर के गणमान्य उपस्थित थे।




No comments:
Post a Comment