दिनांक- 19 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-240
ईवीएम वेयरहाउस के निरीक्षण में उपायुक्त ने कहा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने पूरे भवन का भ्रमण किया एवं संवेदक को आवश्यक निदेश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वेयरहाउस में ईवीएम सुरक्षित रहेगी। उन्होंने साफ सफाई बेहतर रूप से कराने का निर्देश दिया एवं भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा सुनिश्चित कर लें कि भवन में उचित सुरक्षा बल की व्यवस्था हो। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment