दिनांक-10 फरवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0138
दुमका के सदर प्रखंड परिसर में जनता सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 80 फरियादियों ने उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह को आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर जमीन,शिक्षा,शौचालय,आंगनबाड़ी निर्माण,पीएम आवास, प्रधानमंत्री आवास, राशन, पेंशन आदि मामलों की शिकायतें सुनी गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन का संकल्प है। जिला प्रशासन के साथ साथ आमजनों को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।आमजनों के जीवन मे खुशहाली लाकर ही दुमका को एक बेहतर जिला बनाया जा सकता है। आयोजित जनता सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से लोग अपनी समस्या लेकर पहुँचे थे।जिसमें मुख्यतः पेंशन,आवास से संबंधित मामले,राशन कार्ड से संबंधित मामले थे।प्राप्त शिकायतों के आलोक में उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए है और नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:
Post a Comment