दिनांक- 29 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-749
एसएचजी की महिलाओं के बीच मुर्गी चूजा का वितरण...
शिकारीपाड़ा प्रखंड के गमरा एवं पोखरिया गांव में जोहार परियोजना अंतर्गत संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा जेएसएलपीएस की महिलाओं के बीच मुर्गी चूजा वितरण किया गया।
मुर्गी चूज़ा बैकयार्ड पोल्ट्री योजना अंतर्गत सोनाली वेरायटी का कुल 38 लाभुकों को 50 मुर्गी चूज़ा, 2 ड्रिंकर,2 फीडर,10 किलो मुर्गी दाना प्रति लाभुक को वितरण किया गया। इस योजना अंतर्गत एक पहाड़िया परिवार को निःशुल्क वितरण किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक आसियानी मार्की,आरपीओ प्रणव प्रियदर्शी एवं मुखिया सुकुमार सिंह द्वारा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।जोहार परियोजना के तहत प्रत्येक उत्पादक समूह के सदस्यों को मुर्गी का चूजा हेतु 2400, कार्यशील पूंजी 1600 एवं 3500 रुपया मुर्गी का शेड बनाने के लिए भी राशि दिया गया है। जोहार परियोजना का मुख्य उद्देश्य समूह के दीदियों के आय को दुगुना करना है, जिसके तहत सरकार एवं जेएसएलपीएस इस दिशा में प्रयासरत हैं और उनको समय-समय पर योजना का लाभ देकर उनकी आय को बढ़ाने में सहायता कर रहा है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:
Post a Comment