Monday, 12 August 2019

दिनांक-08 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1262

*मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से संबंधित दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की । प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा किसानों के कल्याण के लिए जिला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित किया गया है। इस क्रम में जिले के 29370 किसानों के बीच प्रथम किस्त की राशि के रूप में 587.40 लाख रुपए डीपीटी के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तांतरित किया गया।
उन्होंने ने कहा कि किसानों को उन्नत खेती में सहयोग प्रदान हेतु मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना अंतर्गत जिले के 34114 किसानों के बीच 125209282 रुपए प्रथम किस्त के रूप में डीबीडी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ करने हेतु प्रदेश स्तर पर रांची में दिनांक 10.08.2019 को भारत के माननीय उपराष्ट्रपति महोदय आ रहे हैं इसी क्रम में दुमका जिला में इस योजना का शुभारंभ दिनांक 10.08.2019 को डॉ लुईस मरांडी माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग झारखंड सरकार के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 10.08.2019 को जिला में किसानों को संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान हेतु किसान सारथी रथ का शुभारंभ किया जाएगा। यह जिले के प्रत्येक पंचायतों में भ्रमण करेगा। जिससे किसानों को योजनाओं की जानकारी उनके पंचायत एवं ग्राम में ही दिया जा सके। इसके लिए 60 दिनों का रूट चार्ट तैयार किया गया है। इस रथ के साथ सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के किसान मित्र भ्रमण करेंगे। जिससे भली-भांति योजनाओं की जानकारी एवं तकनीकी ज्ञान प्राप्त कराया जा सके। इस अवसर पर किसानों के बीच हेल्थ कार्ड, केसीसी, पंपसेट आदि उत्पादकों का भी वितरण किया जाएगा जिससे जिले के किसानों को लाभान्वित किया जा सके।* 


No comments:

Post a Comment