Monday, 12 August 2019

दिनांक-12 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1278

जल संकट का सामना करने के लिए ‘जल शक्ति अभियान’ की शुरुआत...

देशभर में उभरे जल संकट का सामना करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘जल शक्ति अभियान’ की शुरुआत की।माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए यह अभियान पूरे देश मे वृहत स्तर पर चलायी जा रही है।पानी जीवन के लिए जरूरी है। पानी की जरूरत आज सभी कार्य के लिए है। सभी को पानी चाहिए। लेकिन इसके संचयन के लिए बहुत कम लोग पहल करते हैं। जल के संचयन की दिशा में राज्य सरकार ने पहल की है। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के दिशा निर्देश पर पूरे राज्य में जिला और पंचायत स्तर पर जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 1 जुलाई 2019 से यह अभियान दुमका जिले के।सभी प्रखंडों पंचायतों में।चलाया जा रहा है तथा 15 सितंबर 2019 तक चलाया जाएगा।

बासुकीनाथ आये श्रद्धालुओं ने किया वृक्षारोपण...

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के जल संरक्षण के प्रति जन जन तक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य को साकार करने के लिए दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं से वृक्षारोपण कराया गया। 

100 श्रद्धालुओं ने किया वृक्षारोपण...

उपायुक्त राजेश्वरी बी,पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित 100 श्रद्धालुओं ने बासुकीनाथ से 3 किलोमीटर स्थित दर्शनिया टिकर में वृक्षारोपण किया। श्रद्धालुओं वृक्षारोपण कर काफी खुश नजर आ रहे थे तथा इस उत्तम कार्य के लिए जिला प्रशासन खूब प्रशंसा कर रहे थे। फलदार वृक्ष तथा औषदीय वृक्ष इस दौरान लगाए गए।

श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं से वृक्षारोपण कराने का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की जल संरक्षण के प्रति के सोच को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाना है...

इस अवसर पर दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि राज्य सरकार के निदेश पर जल शक्ति अभियान के तहत दुमका जिले में कई कार्य।किये जा रहे हैं। जल संरक्षण के।प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान भी पूरे जिले में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं से वृक्षारोपण कराने का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की जल संरक्षण के प्रति के सोच को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जीवन जीने के लिए पानी की जरूरत होती है। इसलिए पानी की संरक्षण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पानी का संचय करें। यह सभी के सहयोग से ही संभव होगा। सभी को जागरूक होना होगा। गर्मी में गांव और शहर में पानी की समस्या से लोग जूझते हैं। अगर हम सब मिलकर बरसात का पानी संचयन करें तो भूगर्भ जल में वृद्धि होगी। ऐसा करने से हमें धीरे-धीरे जल संकट से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ही वर्षा होगी। सभी लोग अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिनों में एक एक पेड़ अवश्य लगाए तथा बेहतर ढंग से उसकी देखभाल करें ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिए हरा- भरा झारखंड छोर सकें साथ ही उन्हें एक बेहतर भविष्य दे सकें। 

एक अपनापन से हो गया है...

वृक्षारोपण कर चुके श्रद्धालुओं ने कहा कि अब हम सभी जब भी आएंगे अपने पेड़ को देख कर पानी देकर जाएंगे।भगवान से प्रार्थना करेंगे कि मेरे द्वारा लगाया गया पौधा ठीक रहे। एक अपनापन से हो गया है। अब अपने घर मे जाकर भी एक वृक्ष लगाऊंगा और खूब बढ़िया से उसकी देखभाल करूँगा साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करूँगा।





No comments:

Post a Comment