Monday, 12 August 2019

दिनांक-09 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1261

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने संकल्प लिया है कि हर माह में एक आदिवासी ग्राम का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगी और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगी। इसी क्रम में उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने प्रखंड मसलिया के आर्दश ग्राम हथियापाथर से इसकी शुरुआत की। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रखंड मसलिया आर्दश ग्राम हथियापाथर में उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी की उपस्थिति में एक समारोह का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि आदिवासी समाज अपने से बड़ो का आदर करने का प्रतीक है, इससे अन्य समाज को सीखने की जरुरत है। प्रकृति का बचाव करना आप सभी से लोग सीखा है। पूर्व  उपायुक्त मुकेश कुमार ने इस गांव को गोद लेकर आदर्श ग्राम में  विकास के कई कार्य किये है। शेष कार्यों को  बहुत जल्द पूरा कर लिया  जायेगा। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे और सभी अभिभावक खुद से स्कूल जा कर देखे कि आपके बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे है या नही। आप सभी को जागरूक होने की जरुरत है। आप जो सपना देखते है उसके लिए आपको कार्य करना होगा तभी आपकी सपना सकार हो पायेगा। सभी लोग को मिलकर कार्य करने की जरुरत है तभी जाकर सरकार की विकास कार्यों को गति मिल पायेगी। आप सभी ग्रामीण मिलकर जो भी योजना तैयार कर जिला प्रशासन के पास लेकर आयेंगे, जिला प्रशासन आपकी मद्द अवश्य करेंगें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाई ए एस रमेश ने कहा कि सरकार का जो विकास की योजना है उसका जानकारी लेकर उसका लाभ लें। बच्चे के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति आपलोग जागरूक होकर उन्हें नियमित स्कूल भेजे ताकि वे पढ़ाई कर आगे अपने भविष्य को संवार सके। आप सभी मिलकर विकास के कार्यों में भाग लें और उसका लाभ लें। 
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दुमका अभिजीत सिंह, प्रशिक्षु आईएएस गोड्डा ऋतु राज के अलावे जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment