दिनांक-13 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1284
एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।इस।अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित सभी अतिथियों ने विद्यालय परिसर में आम, लीची सहित फलदार पौधे लगाये।
छात्राओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि तीन साल की उम्र से वह अपने सारे काम खुद करती है। उन्होंनेे कभी टापर बनने का सोच कर या आईएएस बनने के लिए पढ़ाई नहीं की पर मन लगाकर पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में समय से अधिक उसकी गुणवत्ता महत्पूर्ण होती है। अनुशासन और शिक्षा से व्यक्तित्व और जीवन को बदला जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को कहा कि उन्हें बेहतरीन सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन उपलब्ध करवाया जा रहा है इसलिए वह मन लगाकर पढ़ाई करें और जीवन में उंचा मुकाम हासिल करें।
प्रशिक्षु आईएस अभिजीत कुमार ने कहा कि इस विद्यालय का माहौल बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि वक़्त निकालकर अगर मौका मिला तो यहां की छात्राओं को आकर पढ़ाएंगे।
आईटीडीए के निदेशक राजेश कुमार राय ने कहा कि विशेषकर संताल और पहाड़िया छात्राओं को आवासीय शिक्षा देने के उद्देय से संचालित इस माॅडल विद्यालय की लगातार मोनिटरिंग की जाती है। शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ ही यहां की छात्राओं ने एनसीसी, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अलग पहचान बनायी है।
प्रीति वाई एस रमेश ने कहा कि वह छात्र जीवन में एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने भी छात्राओं को संबोधित किया।
मंच का संचालन एसोसिएट एनसीसी आफिसर सुमिता सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका सुखमती सोनार, रंजु कुमारी, रिंकी ठाकुर, नेहा कुमारी, सोनिया कुमारी, मरियम, संजीता मराण्डी, मेरी, मृणालिनी, फरहा आफरीन, नीतिश कुमार, रजनीश कुमार सिंह, अनादि गोराई, बंटी कुमार आदि भी मौजूद थे।
इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत कुमार, आईटीडीए निदेश राजेश कुमार राय, जिला कल्याण पदाधिकारी बिनोद कुमार और श्रीमती प्रीति वाई एस रमेश का स्थानीय परंपरा के अनुसार लोटा-पानी से स्वागत किया। एनसीसी की गल्र्स कैडेट्स ने अतिथियों को सलामी दी।

No comments:
Post a Comment