दिनांक-07 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1255
बासुकीनाथ धाम स्थित मयूराक्षी कला मंच पर "रुद्रनाद" कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले सभी श्रद्धालु एक यादगार पल को अपने साथ लेकर जाएं,यही जिला प्रशासन प्राथमिकता रही है। श्रद्धालुओं को एक बेहतर माहौल मिले वे एक अच्छा संदेश लेकर जाए इसके लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम पिछले 22 दिनों से 24 घंटे कार्य कर रही है। बचे दिनों में भी श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मयूराक्षी कला मंच पर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाती है लेकिन "रुद्रनाद" कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय तथा जानेमाने कलाकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है ताकि श्रद्धालु को एक बेहतर माहौल मिले।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा में राज्य सरकार के निदेश पर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। सभी के सहयोग से अब तक लाखों लोग हम पूजा अर्चना कराने में सफल हो सकें हैं। उन्होंने कहा कि "रुद्रनाद"कार्यक्रम का आयोजन बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किया गया है।
जानेमाने कलाकार धीरज पांडेय और जॉली छावड़ा ने अपने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सत्यम।शिवम।सुंदरम। की।धुन पर की गयी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रही


No comments:
Post a Comment