Monday, 12 August 2019

दिनांक-10अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1269

दुमका समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सर्वप्रथम  कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं आधार रेखीय अक्कलन  नहीं करने वाले विद्यालयों के बारे में नियमित अनुश्रवण स्थिति में सुधार नहीं होने की स्थिति में कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, तथा उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक संकुल साधन सेवी अनुश्रवण के साथ विद्यालय में आवश्यक अनुसमर्थन प्रदान करे। काठीकुंड प्रखंड के बंधन पहाड़ी के सचिव द्वारा ज्ञान सेतु में रूचि नहीं लेने के कारण तत्काल संबंधित सचिव को बदलने का प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। दुमका प्रखंड में प्राथमिक छोटा मुरली धूम के शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय को नजदीकी विद्यालय में विलय करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जुलाई 2019 में बिना स्वीकृत अवकाश आवेदन के बिना अनुपस्थित रहने वाले सभी शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ,दुमका को दिया गया । ई विद्यावाहिनी के माध्यम से विद्यालय अनुश्रवण नहीं करने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन भी अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया। सभी संकुल साधन सेवी को निर्देश दिया गया कि खराब प्रदर्शन एवं बंद विद्यालय का अनुश्रवण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए एवं संबंधित प्रखंड के द्वारा भी इन विद्यालयों को लगातार अनुश्रवण किया जाए। किसी भी परिस्थिति में विद्यालय बंद नहीं करने का निर्देश दिया गया तथा गैर शैक्षणिक कार्य विद्यालय अवधि के बाद करने को कहा गया। दुमका जिला अंतर्गत कुल 542 एक शिक्षकीय  विद्यालय संचालित हैं इनमें अतिरिक्त शिक्षकों के पदस्थापन हेतु प्रस्ताव देने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। ज्ञान सेतु पुस्तकों की उपलब्धता सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, संकुल साधनसेवी, साथी प्रोजेक्ट के विवेक कुमार उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment