Monday, 12 August 2019

दिनांक-10अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1264

जिले में किसानों को संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान करने हेतु माननीया समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी, प्रशिक्षु आईएएस दुमका अभिजीत सिंह, प्रशिक्षु आईएएस गोड्डा ऋतु राज ने किसान सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह जिले के प्रत्येक पंचायतों में भ्रमण करेगा। जिससे किसानों को योजनाओं की जानकारी उनके पंचायत एवं ग्राम में ही दिया जा सके। इसके लिए 60 दिनों का रूट चार्ट तैयार किया गया है। इस रथ के साथ सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के किसान मित्र भ्रमण करेंगे। जिससे भली-भांति योजनाओं की जानकारी एवं तकनीकी ज्ञान प्राप्त कराया जा सके। इस अवसर पर किसानों के बीच हेल्थ कार्ड, केसीसी, पंपसेट आदि उत्पादकों का भी वितरण किया जाएगा जिससे जिले के किसानों को लाभान्वित किया जा सके।

No comments:

Post a Comment