दिनांक-11 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1275
* दुमका जिले के सभी प्रखंडो के सखी मंडल एवं ग्राम संगठनों में माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के रक्षा बंधन संदेश का आयोजन...
ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, दुमका के सौजन्य से जिला के सभी 10 प्रखंडों के सखी मंडलो का विशेष बैठक ग्राम संगठन के स्तर पर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें सखी मंडल के सभी सदस्यों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास का रक्षाबंधन के शुभअवसर पर सखी मंडल के दीदियों को पत्र के जरिये भेजा गये संदेश को पढ़कर सखी मंडल की अध्यक्ष दीदी के द्वारा सारे सखी दीदियों को अवगत कराया गया। माननीय मुख्यमंत्री के संदेश में मुख्यत: यह कहा गया है कि समाज के विकास में सखी मंडल की दीदियों अहम भूमिका निभा रही हैं। विगत साढ़े चार वर्षों में सभी सखी मंडल की दीदियों के प्रतिबद्धत्ता के साथ किए गए प्रयास से पर्यावण संरक्षण सह जल संवर्धन, कुपोषण, बेरोजगारी, बाल विवाह में बहुत हद तक रोक लगा है, तथा अपने जज्बा और कड़ी मेहनत के बदौलत सखी मंडल की दीदियों ने रानी मिस्त्री बनकर शत प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त (ओडीऍफ़) बनाने में योगदान दिया। इस विशेष बैठक में प्रत्येक ग्राम के सभी गरीब परिवार को सखी मंडल से जोड़ने का संकल्प लिया गया, साथ ही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, जल शक्ति अभियान, स्वस्थ एवं पोषण आदि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई ।*


No comments:
Post a Comment