Monday, 12 August 2019

दिनांक-11 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1274

नहीं हुई कोई तकलीफ...अच्छे से किया पूजा...अगले वर्ष फिर से आने की इक्षा है...

श्रावणी मेला के 26 वें दिन श्रद्धालु हर हर महादेव के नारों के साथ अपने छोटे छोटे कदमों के साथ आगे बढ़ रहे थे। पुरोहित पूजा के उपरांत जैसे ही 3 बजकर 37 मिनट पर जलार्पण प्रारंभ हुआ श्रद्धालु एक नयी ऊर्जा के साथ हर हर महादेव की जयघोष के साथ अपने आराध्य की पूजा कर रहे थे। मंदिर का भव्य और अलौकिक दृश्य और हर हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण तीर्थ हो जाता है।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठनाई नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थायें की गयी हैं।लेकिन जब श्रद्धालु इन व्यवस्थायें की तारीफ खुद करे तभी सही मायने में श्रद्धालुओं के लिए की गयी सभी तैयारियां सफल मानी जा सकती है।

कहलगाँव भागलपुर से आये श्रद्धालु ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा की गयी सभी व्यवस्थायें बेहतरीन हैं। मुझे बासुकीनाथ पहुँचने के बाद कोई तकलीफ नहीं हुई। मैंने यहाँ बनाये गए टेंट सिटी में रात्रि विश्राम भी किया। साफ सफाई के साथ साथ जितने भी व्यवस्थायें श्रद्धालुओं के लिए की गयी हैं उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। बाबा की पूजा अर्चना मैंने अच्छे से की।अगले वर्ष फिर से आने के संकल्प के साथ मैं सभी को धन्यवाद देते हुए घर जा रहा हूँ।

No comments:

Post a Comment