Monday, 12 August 2019

दिनांक-10अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1273

दुमका समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के साथ समीक्षा बैठक की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को ससमय पूरा किया जाए। बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन करने के लिए बनाए जा रहे डोभा, सोख़्ता, तालाब एवं अन्य जलाशयों को जल्द से जल्द पुर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इंदरा आवास के तहत लाभुकों का आवास पुर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि दुमका जिला में सभी पंचायत में खेल मैदान बनाने की आवश्यकता है। सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि खेल के मैदान के लिए जगह चिन्हित कर जिला कार्यालय में जमा करे। इसमें जो भी खर्च होगा उसकी विवरणी तैयार कर भेज दे, ताकि राज्य स्तर पर इसे भेजा जा सके। बैठक में उन्होंने दुमका क्षेत्र में लग रहे एलईडी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से कहा कि अगस्त माह के अंत तक सारे चिन्हित जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगा दे। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि जेई से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द चिन्हित जगहों पर जलमीनार का निर्माण पूरा कर ले।
अपने कार्य को इमानदारी पूर्वक करें। प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य की किस्तो का शत-प्रतिशत भुगतान जल्द से जल्द करें।
उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से कूप निर्माण के लिए दिए गए लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य की चेक लिस्ट बनाकर कार्य को जल्द जल्द पूरा कर ले। बैठक में कमल क्लब की सदस्यों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया ताकि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का समय पर खाता खोला जा सके। 
बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी, एनआईपी के निदेशक विनय कुमार सिंकु विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment