Monday, 19 August 2019

दिनांक-16 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1298


जनता दरबार मे उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्या,त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निदेश...

उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार मे दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने आमजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निदेश भी दिए।जनता दरबार मे मुख्य रूप से जमीन से संबंधित मामले आये साथ ही पारिवारिक प्रताड़ना, वेतन से संबंधित, अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं से लोगों ने उपायुक्त को अवगत कराया। ज्ञात हो कि प्रत्येक शुक्रवार को उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि आमजनो की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि जनता दरबार के बारे में अपने आसपास के लोगों को बताएं ताकि वे भी मुझ तक पहुंचकर अपनी समस्याओं को बता सके। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भी जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहते हैं अगर आपको मुख्यालय पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी है तो प्रखंड स्तर पर उपस्थित अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं आपकी हर समस्या दूर की जाएगी।

No comments:

Post a Comment