दिनांक-16 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1299
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत लाभुक परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरण समारोह का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम, दुमका जिला में किया । गोल्डन कार्ड वितरण समारोह दिनांक-16.08.19 से प्रारंभ कर दिनांक 23.09.19 को समापन किया जाएगा। उक्त अवधि में जिला के सभी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों का गोल्डन कार्ड तैयार कर लाभुकों के बीच वितरित किया जाना है।
राज्य के खाध सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित दुमका जिला में 245652 परिवारों के 1105811 लाभुकों का गोल्डन कार्ड तैयार कर लाभुकों के बीच वितरित किया जाना है। सरकार ने निर्णय लिया है कि झारखण्ड राज्य के सभी लाभुकों को निःशुल्क गोल्डन कार्ड वितरित किया जाएगा।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों को निःशुल्क गोल्डन कार्ड निर्गत करने के लिए झारखण्ड सरकार के द्वारा csc e- Governance service india ltd. को कार्य आवंटित किया गया है।
सभी प्रज्ञा केन्द्रों में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों का निःशुल्क गोल्डन कार्ड तैयार कर वितरित किया जाएगा।
गोल्डन कार्ड निर्गत करने के लिए लाभुकों को अपने नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में गुलाबी /पीली राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ आने की सूचना देंगे।
गोल्डन कार्ड बनवाने में लाभुकों को यथास्थान लाने एवं इस योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए आगंनबाड़ी सेविका/सहिया/सहायिका/ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पदस्थापित सभी सरकरी सेवकों को निदेशित करेंगे।
माननीय मुख्य अतिथि के कर कमलों से 25 लाभुकों को गोल्डन कार्ड हस्तगत कराया गया ।
गोल्डन कार्ड वितरण समारोह दिनांक-16.08.19 से प्रारंभ कर दिनांक 23.09.19 तक आयोजित से संबंधित सूचना का सम्पूर्ण जिला में प्रचार-प्रसार कराया जायेगा ।
गोल्डन कार्ड वितरण समारोह में गोल्डन कार्ड के साथ माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य के जनता को प्रेषित पत्र जिसमें आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी है, उपलब्ध कराया गया ।
राज्य के जनता को संबोधित माननीय मुख्यमंत्री का पत्र राज्य के जनता को गोल्डन कार्ड के साथ प्रेषित कर इसकी शरुआत आज से कर दी गई है ।
इस योजना के तहत लाभुक परिवार को पाॅच लाख रूपये तक का कैश-लेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ सभी सूचीबद्ध अस्पतालीकरण के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। राज्य के खाद्य सुरक्षा से आछादित राशन कार्डधारी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र है। अस्पतालीकरण के पूर्व लाभुकों की पहचान राशन कार्ड, आधार कार्ड, भोटर पहचान पत्र अथवा सरकार द्वारा निर्गत किसी भी पहचान पत्र से पहचान सत्यापित कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना में किसी भी तरह का नामांकन नहीं होगा ना ही स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा। राशन कार्डधारी स्वतः इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। परिवार के वैसे सदस्य जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं हैं, वे राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ भारत के किसी सूचिबद्ध अस्पताल में प्राप्त किया जा सकता है। योजना अवधि में जन्में नवजात शिशु स्वतः इस योजना से अच्छादित होंगे। यह योजना फैमिली फ्लोटर बेसिस पर आधारित है अथार्थ पाॅंच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य या सभी सदस्यों द्वारा बीमा अवधि में लिया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत 1350 बिमारियों का निःशुल्क लाभूक परिवार को अस्पतालीकरण की सूविधा उपलब्ध करायी जायेगी। अस्पतालीकरण के दौरान मरीजों को मुफ्त भोजन एवं दवाईयाॅं मोहया करायी जायेगी। इस सेवा पुरी तरह निःशुल्क एवं कैश - लेस है। इस योजना में जाॅच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है।
गोल्डन कार्ड वितरण समारोह के मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री डॉ लुइस मरांडी उपायुक्त महोदया राजेश्वरी बी, उपविकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षुक आईएएस अभिजीत सिन्हा एवं जिला के अन्य पदाधिकारी आमंत्रित एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थें।



No comments:
Post a Comment