Monday, 19 August 2019

दिनांक-16 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1300


दुमका उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी की अध्यक्षता में डिस्टिक टीवी फोरम की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित आदेश दिए।
टीवी कार्यक्रम में अधिक से अधिक सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
टी.बी कार्यक्रम में सभी स्टेक होल्डर तथा मेडिकल एंड पारा मेडिकल एसोसिएशन/ प्राइवेट हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। टीवी मरीजों को निक्षय पोषण योजना की राशि लाभुक के खाते में डीबीटी के माध्यम से देने हेतु निर्देश।
उन्होंने टीवी की रोकथाम एवं इलाज हेतु पीआरटी मेंबर कम्युनिटी इंगेजमेंट एवं टीवी रोग से मरीजों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। ग्रामीण स्तर पर टीवी रोग हेतु जागरूकता उत्पन्न एवं अंधविश्वास भ्रांतियों को दूर करने हेतु निर्देश दिए।
सभी संभावित टीवी मरीजों का उचित स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर करने हेतु निर्देश दिए। 
बैठक में प्रशिक्षुक आईएएस अभिजीत सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद पदाधिकारी, सिविल सर्जन, दुमका एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment