दिनांक-18अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1307
आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क गोल्डन कार्ड वितरण...
दुमका जिला के लखिकुंडी प्रज्ञा केंद्र से लगभग 78 एसएचजी महिलाओं का आयुष्मान भारत से नामांकन कर नि:शुल्क गोल्डन कार्ड वितरण किया गया। नि :शुल्क गोल्डन कार्ड वितरण करने का समारोह 23 सितम्बर तक किया जाएगा।
राज्य के खाध सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित दुमका जिला में 245652 परिवारों के 1105811 लाभुकों का गोल्डन कार्ड तैयार कर लाभुकों के बीच वितरित किया जाना है।
इस योजना के तहत लाभुक परिवार को पाॅच लाख रूपये तक का कैश-लेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ सभी सूचीबद्ध अस्पतालीकरण के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। राज्य के खाद्य सुरक्षा से आच्छादित राशन कार्डधारी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र है। अस्पतालीकरण के पूर्व लाभुकों की पहचान राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र अथवा सरकार द्वारा निर्गत किसी भी पहचान पत्र से पहचान सत्यापित कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना में किसी भी तरह का नामांकन नहीं होगा ना ही स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा। राशन कार्डधारी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। परिवार के वैसे सदस्य जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं हैं, वे राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ भारत के किसी सूचिबद्ध अस्पताल में प्राप्त किया जा सकता है। योजना अवधि में जन्में नवजात शिशु भी इस योजना से अच्छादित होंगे।

No comments:
Post a Comment