Monday, 19 August 2019

दुमका 17 अगस्त 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1306

दुमका उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निदेश दिया कि सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। वे सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने EESL को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप अपना कार्य बढ़ाएं एवं अधिष्ठापन कार्य में तीव्रता लाते हुए प्रतिदिन कम से कम 500 स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अभिलंब सभी पंचायतों में योजना कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेवर ब्लॉक में योजनाओं में गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी स्वयं योजनाओं का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
TCB योजना के समीक्षा के क्रम में कहा कि प्रखंड के प्रत्येक ग्राम मे सभी योजना निश्चित रूप से प्रारंभ रहना चाहिए। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया की आगामी बैठक से पूर्व प्रगति में सुधार लाना सुनिश्चित करें और शत प्रतिशत योजनाओं में राशि विमुक्त करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन आवासों में तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि विमुक्त कर दी गई है उनका भौतिक निरीक्षण करेंगे। उतथा देखेंगे कि आवास का कार्य किस स्तर पर है।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएइस अभिजीत सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment