Monday, 19 August 2019

दुमका 17 अगस्त 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1305

बाँस कारीगर मेला 2019 का आउटडोर स्टेडियम दुमका में दिनंाक 18 एवं 19 सितम्बर 2019 को भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाँस से निर्मित होने वाले विभिन्न प्रकार के समान बनाने एवं उस समान को बनाने वाले मषीन तथा राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 6000 कारीगर भाग लेंगे। इस दो दिवसीय आयोजित बाँस मेला में बाँस से बनने वाले वस्तू के लिए जो मषीन का उपयोग होता है उसका भी जीवंत प्रदर्षन किया जाएगा। बाँस कारीगर मेला का उद्देष्य है कि बहु रोजगार मुखी बनाया जाय तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाँस के क्षेत्र में स्वरोजगारी बनाया जाय। इस आयोजन के समीक्षा हेतु उधोग सचिव झारखंड, रांची के0 रवि कुमार एक दिवसीय दौरे पर दुमका आये। इन्होंने स्थल निरीक्षण (आउटडोर स्टेडियम दुमका) किया। बाहर से आने वाले कारीगरों का आवासन की व्यवस्था आदि पर विस्तृत रूप से उप विकास आयुक्त, दुमका वरूण रंजन के साथ समीक्षा किये तथा उन्होंने कुछ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देष भी दिये इस आयोजन में विदेष के डेलीगेट भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर इसकी तैयारियों का कार्य योजना से भी जिला प्रषासन को भी उधोग सचिव ने अवगत कराया।


No comments:

Post a Comment