Monday, 2 December 2019

दिनांक-29 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2129

चुनाव की सभी तैयारियां ससमय पूरी की जाए...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, दुमका में 20 दिसम्बर को आखरी चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की।
बैठक में आरक्षित ईवीएम/वीवीपैट की गतिविधि सेक्टर एवं कलस्टर सहित मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त व दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रों में हैली ड्राॅपिंग के माध्यम से मतदान कर्मियों को भेजने की व्यवस्था, मतदान के लिए परिवहन की योजना, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान की कार्य योजना, मतदान केन्द्रों में कतार प्रबंधन, संचार व्यवस्था, मेडिकल प्लान, मतदान कर्मियों का पार्टी डिस्पैच, कलस्टरों में ठहराव की व्यवस्था तथा मतदान समाप्ति के बाद रिसिविंग सेन्टर में मतपेटी जमा करने की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जाड़े के मौसम को देखते हुए सभी कलस्टर में मूलभूत सुविधाएं शौचालय, पेयजल, विद्युत, कम्बल-दरी, पुवाल, अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी कलस्टर सेंटर /मतदान केन्द्रों में जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस भी क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है, वहां बीडीओ एवं सीओ घुम घूमकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त में मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। जो भी मॉडल बुथ बनाएं गए हैं, उसे आकर्षक बनाए, ताकि मतदाताओं को अन्य बुथों से अलग लगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, डीआरडीए निदेशक प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार सहित जिला के सभी वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपलब्ध थे।

No comments:

Post a Comment