दिनांक-29 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2128
जिला स्वयंसेवी संस्था संघ की ओर से टावर चौक दुधानी दुमका में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गांव पंचायतों से आए लोगों के बीच शांतिपूर्ण मतदान करने एवं कराने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखने हेतु सी विजील एप के जरिए 100 मिनट में राहत पाएं, इसके अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसे शराब वितरण ,रुपए बांटना, फर्जी खबर फैलाना, गिफ्ट बांटना ,आने जाने हेतु मुक्त परिवहन, धमकी देना,भड़काऊ भाषण आदि की शिकायत सी विजील एप के माध्यम से किया जा सकता है। इसी कड़ी में वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदान स्थल एवं वोटर लिस्ट संबंधी जानकारी घर बैठे लिया जा सकता है। वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से मतदाता पंजीयन के बारे में अपने फॉर्म की स्थिति के बारे में अपना मतदान केंद्र,विधानसभा क्षेत्र, जानने के संबंध में अपने निर्वाचन अधिकारी को जाने, चुनाव के बारे में जाने, अपनी शिकायत दर्ज कराएं की जानकारी को विस्तार से एवं बार-बार बताया गया, ताकि स्वच्छ मतदान कराया जा सके। इसके अलावा मतदान केंद्र पर मतदान के समय किस किस प्रकार के प्रमाण पत्र की वैधता है के विषय में विस्तार से बताया गया इन सभी जानकारी को जानकर उपस्थित ग्रामीणों सुदूर क्षेत्र के मतदाताओं ने काफी सराहा एवं सुदूर क्षेत्र में भी जाकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का सलाह दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के समन्वयक मधुर कुमार सिंह, डॉ शंकर पंजीयरा, नवीन चंद्र ठाकुर, संरक्षक विजय सोनी, अंबिका राय, शिव धान बास्की, लखीराम टू डू, पंकज शाह ,दीपक राय, अमित मंडल ,राजहंस ने अपनी भूमिका निभाई एवं पुण बार-बार इस तरह के कार्यक्रम का आश्वासन दिया ताकि लोकतंत्र के महापर्व में जनता की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
No comments:
Post a Comment