Monday, 2 December 2019

दिनांक-30 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2132

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान एवं कैरियर काउंसलिंग

एएन कॉलेज, दुमका में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी नये युवा मतदाता अपने वोट के ताकत को समझते हुए लोकतंत्र के महात्यौहार में अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में अपना अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए दुमका जिला अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को प्रेरित किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट की अवधारना लाई गयी ताकि मतदाता ईवीएम में अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम व चुनाव चिन्ह् के सामने के बटन को दबाने के पश्चात वीवीपैट के वींडो स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले पर्ची को देखकर यह सुनिश्चित कर सके कि उनके द्वारा जिस प्रत्याशी को वोट दिया गया है, वास्तव में वोट उसे हीं गया है। उन्होंने युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए मजबूत लोकतंत्र हेतु शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की एवं आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बूथ जाकर मतदान करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। ईवीएम एवं वीवीपैट के कार्य प्रणाली आदि की विस्तृत जानकारी दी गई एवं आग्रह किया गया कि सभी मतदाता विशेष कर युवा, दिव्यांग एवं महिला मतदाता आगे आएं और शत प्रतिशत मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, और मजबूत लोकतंत्र के भागीदार बने। उन्होंने कहा कि पहली बार झारखंड चुनाव में बुथों पर टोकन सिस्टम रखा गया है। अक्सर देखा जाता है कि लोग काम में व्यस्त्ता के वजह से लंबी लाइन में लगना नहीं चाहते। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने टोकन सिस्टम जारी किया है। इससे लोग लंबी लाइन में लगने से बचेंगे एवं समय का बचत भी होगा। दुमका जिला में कई मॉडर्न बुथ बनाये गये है, जो आम बूथ से अलग होगा।

सी विजिल एप अवश्य डाउनलोड करें

उपायुक्त ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते देख है तो सी विजिल एप पर शिकायत अवश्य करें।
उन्होंने सी विजिल एप की विस्तृत जानकारी दी। आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत करने के लिए सी विजिल एप का प्रयोग कर सकते हैं। जिसमें 100 मिनट के अंदर शिकायत का निष्पादन किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी एप के माध्यम से दिव्यांगजन मतदान के दिन बूथों पर पहुंचने के लिए व्हीलचेयर की भी मांग कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं की सुविधा हेतु हेल्पलाईन नंबर 1950 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कोई भी मतदाता मतदान या फिर पहचान पत्र को लेकर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1950 के जरिए वोटर मतदाता सूची में अपने नाम, उसके क्रमांक, बूथ तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस नंबर पर मतदाता सूची की पूरी जानकारी उपलब्ध है। टाॅलफ्री नम्बर 1950 के लिए जिले में कंट्रोल रुम लगातार कार्यरत है।

अनुशासन एवं समर्पण ही सफलता की पूंजी है

कैरियर चुनाव करते समय विकल्प हमेशा साथ लेकर चले यह बाते कैरियर कांउसलिंग करते हुए उपायुक्त ने छात्र- छात्राओं से कहा। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता को स्वयं से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कुछ करने का जज्बा अगर हो तो मंजिल तक पहुंचने से कोई बाधा नहीं रोक सकती। लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें। आज विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के कई अवसर मिल रहे हैं, इसका लाभ उठाएं।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए यूपीएससी परीक्षा के संबंध में उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पूर्ण जानकारी के अभाव में लोगों की अवधारणा बन गयी है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करना मुश्किल है और इसे हमलोग नहीं कर सकते हैं परंतु उनकी यह अवधारणा गलत है। भारत में अन्य परीक्षाओं के मुकाबले यूपीएससी की परीक्षा थोड़ी कठिन जरूर होती है, परन्तु ऐसा भी नहीं है कि इसे पास नहीं किया जा सकता। छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि किसी कोचिंग में हीं पढ़ाई कर इसकी तैयारी की जाए बल्कि घर में सेल्फ स्टडी कर भी इस परीक्षा को पास किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अभी आप सभी का कैरियर बनाने का समय है। इसलिए आप सभी अपने पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर एक अच्छा कैरियर बनायें और आगे जाएं, ताकि आपके साथ-साथ आपके परिवार व जिले का नाम रौशन हो सके। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए माध्यम कोई विशेष कारक नहीं है। किसी भी भाषा माध्यम से सफलता पायी जा सकती है।

प्रशिक्षु आईएस अभिजीत सिन्हा ने कहा ''सफल व्यक्ति बनने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा ने छात्र- छात्राओं को आईएएस परीक्षा के तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन जरूरी है। जब भी पढ़ाई करें तो पूरी लगन के साथ करें। आप अपनी रुचि के अनुसार अपने लक्ष्य को निर्धारित करें। उसे पाने के लिए अभी से ही प्रयास करें। सोशल मीडिया का उपयोग कम से कम करें।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सीडीपीओ पूनम वर्मा, स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधाकर केशरी, सरोज कुमार वाजपेयी, अमित कुमार, काशीनाथ महतो, प्राचार्य डॉ0 संजय कुमार सिंह, शिक्षक- डॉ0शंकर पंजियारा, अनहद लाल एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment