Monday, 2 December 2019

दिनांक-29 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2131

लगभग 500 दिए जलाकर मतदाताओं को 20 दिसंबर को मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित।दरअसल स्वीप के तहत समाहरणालय परिसर में दिया जलाकर "वोट करेगा दुमका" का संदेश मतदाताओं को दिया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी सहित वरीय पदाधिकारियों ने भी दिए जलाए।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हर एक मतदाता अपने घर से निकलकर 20 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करे।एक भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रह जाय, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है।विश्वास है इस बार मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।सभी मतदाता बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment