Tuesday, 24 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 145 दिनांक - 24/06/2014
सहकारिता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार चिलरा बीज ग्राम, सरैयाहाट के द्वारा जामा एवं रानेष्वर प्रखंड में 60 क्विंटल धान के बीज की आपूर्ति की गई है। इनके द्वारा जामा प्रखंड में फल सब्जी उत्पादक स0स0 पलासी को 30 क्विंटल राजेन्द्र मंसूरी धान बीज की आपूर्ति की गई है। रानेष्वर प्रखंड में कृषक स्वावलंबी समिति, स0स0 आसनबनी को भी 30 क्विंटल राजेन्द्र मंसूरी धान बीज की आपूर्ति की गई है। जरमुण्डी प्रखंड के नोनीहाट एवं रायकिनारी लैम्पस को 15-15 क्विंटल राजेन्द्र मंसूरी धान बीज आपूर्ति की गई है। षिकारीपाड़ा प्रखंड अन्तर्गत सरसाजोल एवं कुषपहाड़ी लैम्पस को 15-15 क्विंटल राजेन्द्र मंसूरी धान बीज आपूर्ति की गई है।   

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 144 दिनांक - 21/06/2014

‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 26/06/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 27/06/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 143 दिनांक - 20/06/2014

श्रावणी मेले की तैयारी संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारी से चर्चा की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि शिवगंगा की सफाई का कार्य पिछले वर्ष पूरा किया गया था। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका-2 ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए वासुकिनाधाम मेला परिसर में चार नये चापाकल लगाये जायेंगे ताकि उन्हें बेहतर पेयजल की सुविधा प्रदान की जा सके। उपायुक्त ने उन्हें निदेष दिया कि आवष्यकतानुसार षिवगंगा में आउटलेट से पानी की निकासी हो इसकी निगरानी सुनिष्चित करेंगे। षिवगंगा में उचित संख्या में गोताखोर उपलब्ध रहेंगे और सोमवार के दिन उन्हें विषेष सतर्कता बरतनी होगी। उपायुक्त महोदय ने हंसडिहा-वासुकिनाथ पथ पर उचित प्रकाष की व्यवस्था करने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेष दिया। सिविल सर्जन को यह निदेष दिया गया कि मेला अवधि में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे। स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की पूरी रिपोर्ट 30 जून तक सौंपेंगे। बैठक में बताया गया कि जरमुण्डी रेफरल अस्पताल में चार चिकित्सक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के लिए दवाईयों की उचित व्यवस्था है और कुछ दवाओं की मांग समय रहते कर ली जाएगी।  
बैठक मंे पूर्व सांसद, अभय कांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवेन्द्र कुँवर, उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Friday, 20 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 142 दिनांक - 20/06/2014

आज दिनांक 20/06/2014 को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार, दुमका में श्री षिबू सोरेन सांसद दुमका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
बैठक में मनरेगा, एस0जी0एस0वाई0/एन0आर0एल0एम0, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण/षहरी जलापूर्ति, इंदिरा आवास, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण, बी0आर0जी0एफ0, आधार पंजीकरण, लघु सिंचाई, सिंचाई, सर्वषिक्षा अभियान, जिला कल्याण एवं वन प्रमण्डल इत्यादि विभागों की समीक्षा की गई। 
समीक्षा के दौरान बताया गया कि एन0आर0एल0एम0 के तहत स्वीकृत तीन पदों के विरूद्ध कुल 283 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करा ली जायेगी। मनरेगा अन्तर्गत सरैयाहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विस्तृत सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत जामा प्रखंड अन्तर्गत मकरो से षिवनगर होते हुए जामा ग्राम तक पथ निर्माण का कार्य फेज XI के तहत स्वीकृत है एवं पथ निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल, दुमका द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत विगत तीन वर्षों के अन्दर निर्मित पुल में आवष्यकतानुसार पहुँच पथ गार्डवाल एवं टो वाल का प्राक्कलन तैयार कर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास विषेष अंचल, दुमका को भेज दिया गया है। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका - 1 द्वारा बताया गया कि लगभग 902 चापाकल अभी खराब पड़े हुए हैं। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका - 2 द्वारा बताया गया कि 3442 चापाकल अभी खराब पड़े हुए हैं। बैठक में बताया गया कि कुछ गावों में आर्टिषन वेल हैं। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले के आर्टिषन वेल की सूची बनायें, उपलब्ध पानी की मात्रा का अनुमान लगायें एवं प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजें। मसानजोर के गुमड़ो एवं रामगढ़ के ग्राम पंचायत नौखेता के कांजवै पहाड़ पर अवस्थित झरना से निकलने वाले पानी के उपयोग संबंधित निरीक्षण कार्यपालक अभियंता मध्यम एवं लघु सिंचाई संयुक्त रूप से करेंगे एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। 
बैठक में बताया गया कि जिले में 97 प्रतिषत का आधार कार्ड बना लिया गया है। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दुमका ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत एन0टी0पी0सी0 द्वारा कुल 2659 ग्रामों का विद्युतिकरण कर विद्युत बोर्ड को हस्तगत करा दिया गया है। कुछ ग्रामों एवं टोलों में अभी भी एन0टी0पी0सी0 द्वारा विद्युतिकरण का कार्य नहीं कराया गया है। उसे बारहवें प्लान में डाला गया है। सामान उपलब्ध होते ही विद्युतीकरण का कार्य करा लिया जायेगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में कुल 870 ट्रांसफर्मर खराब थे जिनमें से 482 नये ट्रांसफर्मर लगाये गये हैं एवं शेष 388 ट्रांसफर्मर बदले जायेंगे। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निदेष दिया कि सभी जनप्रतिनिधियों से सूची मांगे कि गावों, टोलों में विद्युत कनेक्षन नहीं है एवं आवष्यक कार्रवाई करें। रामगढ़ प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2011-12 में छात्र/छात्राओं के वितरण के लिए 300 साईकिल कि आपूर्ति  की गई थी साईकिल में घंटी चेन ट्यूब एवं पैडल आदि नहीं लगाये जाने के कारण वितरण नहीं हो पाया। उपायुक्त ने निदेष दिया कि जिला कल्याण पदाधिकारी को यह निदेष दिया कि रामगढ़ प्रखंड के संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से पैसा वसूली करेंगे और उनपर कार्रवाई करेंगे। 
बैठक में विधायक षिकारीपाड़ा श्री नलिन सोरेन, उपायुक्त, दुमका, उपविकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, जिला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रमुख, जिला के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 


Wednesday, 18 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 141 दिनांक - 18/06/2014

माननीय मंत्री श्री के0 एन त्रिपाठी, श्रम नियोजन एवं प्रषिक्षण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रषिक्षण विभाग की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि कम से कम 80 प्रतिषत योजनाएँ एक वित्तीय वर्ष में पूरी होनी चाहिए एवं दूसरे एवं तीसरे वित्तीय वर्ष में योजनाओं को आगे न ले जाया जाय। मानव संसाधन के कमी के कारण जहाँ योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही है वहाँ प्रमंडल स्तर से नियुक्ति की प्रक्रिया जुलाई माह तक पूरी कर ली जाय। जिन मजदूरों के परिश्रमिक का भुगतान एफ0टी0ओ0 के द्वारा नहीं हो पा रहा है उनको नगद भुगतान की प्रक्रिया अविलम्ब शुरू की जाय। मौके पर ही पोस्ट आॅफिस के वरीय पदाधिकारी को यह निदेष दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर संताल परगना प्रमंडल की एफ0टी0ओ0 संबंधित समस्या का हल निकाल लें। पोस्ट आॅफिस के अधिकारी समय समय पर उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में भाग लेंगे। षिविर लगाकर पेंषन के आवेदन प्राप्त कर ली जाय। षिविर लगाकर स्वीकृत पेंषन प्रमाण पत्र लाभुकों के बीच वितरित किया जाय तथा जिनका आवेदन अस्वीकृत किया गया है उसके कारण की जानकारी उन्हें दे दी जाय। सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री अरूण कुमार ने कहा कि जो प्रखंड विकास पदाधिकारी बेहतर कार्य करेंगे उन्हें विभाग की ओर से प्रसंशा पत्र भेजा जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत संताल परगना प्रमंडल में केवल 70 अस्पताल रजिस्टर्ड हैं। इस कारण बीमा से संबंधित दावा कम किया जाता है। इसके अन्तर्गत जो भी कार्ड बनाये जा रहे हैं उसमें सिर्फ जिले के अस्पतालों के नहीं अपितु राज्य के सभी अस्पतालों की सूची होनी चाहिए ताकि लाभुकों को बेहतर सुविधा मिल सके। सभी जिले में सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना में ड्राफ्टिंग एवं प्रकाषन का कार्य शीघ्र करा लेने का निदेष दिया गया। इंदिरा आवास मंे लंबित सभी योजनाओं को पूरा करने का निदेष दिया गया। निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य द्रुत गति से कराया जाय। क्योंकि झारखण्ड में सबसे ज्यादा लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं। पूरे देष में 250 प्रखंड मंे क्लस्टर फेसिलिटेषन टीम पायलट के रूप में शुरू की गई है जिसमें झारखण्ड के 76 प्रखंड शामिल हैं। आयुक्त संताल परगना प्रमंडल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।  
बैठक में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, निदेषक डी0आर0डी0ए0 एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Friday, 13 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 140 दिनांक - 13/06/2014

माह जून 2014 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 16/06/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 16/06/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह जून 2014 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0)के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 25/06/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
साथ ही दुमका जिलान्तर्गत लक्षित कुल 29204 पुनसर्वेक्षित अतिरिक्त बी0पी0एल0 परिवारों को माह जून 2014 का खाद्यान्न प्रति लाभूक प्रतिमाह 21 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 30/06/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।  
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि 16/06/2014, 25/06/2014 एवं 30/06/2014  को अपने अपने आवंटित प्रखंडों एवं पंचायतों में निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ साथ खाद्यान्न वितरण के माप तौल की भी जाँच करेंगे तथा 16/06/2014, 25/06/2014 एवं 30/06/2014 को प्रतिवेदन भी समर्पित करेंगे।  

Thursday, 12 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 139 दिनांक - 12/06/2014

इन्डोर स्टेडियम, दुमका में अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका -सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दुमका, षिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र ने सभी बी0एल0ओ0 के साथ बैठक की एवं उन्हें प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी दी गई। चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गये नये दिषा निर्देषों से उन्हें अवगत कराया गया। मतदाता सूची जो बनी हुई है वह त्रुटिरहित हो चुनाव आयोग का यही लक्ष्य है। किसी भी प्रकार के विलोपन के संबंध में विस्तार से बताया गया। कन्ट्रोल टेबल को शतप्रतिषत सुधारने का निर्देष दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बी0एल0ओ0 के समस्याओं से अवगत होते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
बैठक में दुमका, मसलिया, षिकारीपाड़ा, रानेष्वर, काठीकुण्ड प्रखंड के सभी बी0एल0ओ0 उपस्थित थे। 
      

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 138 दिनांक - 12/06/2014

उपायुक्त, दुमका के समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, दुमका श्री रामा षंकर प्रसाद कि अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति एवं दुमका जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों सी0डी0 रेसियो लगभग 90 प्रतिषत है। वार्षिक शाख योजना के अन्तर्गत 285 करोड़ केे लक्ष्य के विरूद्ध 253.83 करोड़ जमा किये गये। 31 मार्च 2014 तक 36700 के लक्ष्य के विरूद्ध 17668 किसानों को के0सी0सी0 लोन दिया गया जिसके अन्र्तत 4467.03 करोड़ राषि दी गई है। पी0एम0ई0जी0पी0 के अन्तर्गत 259 आवेदकों को स्वीकृति दी गई जिसमें 936.15 लाख रूपये का लाॅन दिया गया। 29 मार्च 2014 को एक नये इलाहाबाद बैंक की शाखा खुली है। रिजर्व बैंक के दिषा निर्देष के आलोक में लगभग सभी पंचायतों में बी0सी0ए0 कार्यरत हैं।
बैठक का संचालन अग्रणी बैंक प्रबंधक ने किया। बैठक में नगर पर्षद अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित, सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


Thursday, 5 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 137 दिनांक - 05/06/2014

दुमका जिला के आम नागरिकों की षिकायत संबंधी सूचना एवं निवारण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06434-227489, 06434-236047 एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06434-227800 है पर अपना षिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Wednesday, 4 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 136 दिनांक - 04/06/2014

उपायुक्त की गोपनीय शाखा में सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने सभी वरीय पदाधिकारियों को 6 जून से 8 जून तक अपने-अपने प्रखंड में सभी योजनाओं यथा इन्दिरा आवास, नरेगा, एम.पी., एम.एल.ए. फंड, बी.आर.जी.एफ. इत्यादि का निरीक्षण करने एवं 13 जून तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड में कार्यरत सभी कर्मियों जैसे पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक इत्यादि को आदेष देंगे कि वे वरीय पदाधिकारियों का निरीक्षण के दौरान सहयोग करें। प्रखंड के अलावा अन्य संचालित योजनाओं के लिए विषेष प्रमंडल, आर.ई.ओ., एन.आर.ई.पी. इत्यादि के नोडल एक्सक्यूटिव यह सुनिष्चित करेंगे कि उनके अधीनस्थ कर्मी आवष्यकतानुसार वरीय पदाधिकारियों को योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे।  वरीय पदाधिकारी योजनावार निरीक्षण टिप्पणी प्रस्तुत करेंगे। 
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम जनता को सहज रूप से मिल सके, यह सुनिष्चित करना हम सभी पदाधिकारियों का कर्तव्य है। इसी कड़ी में पंचायतों में चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है।  
  बैठक में अपर समाहत्र्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता एवं सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 135 दिनांक - 03/06/2014

आज दिनांक 03/06/2014 को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका में बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंम्भ की गई। इस अवसर पर अपरसमाहर्ता दुमका श्री उदय प्रताप, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं  डीआरडीए के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। समाहरणालय स्थापना मे भी बायोमेट्रिक प्रणाली की मशीन अधिष्ठापित कर दी गई है। प्रमंडलीय कार्यालय में भी निकट भविष्य में बायेमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कीे जायेगी।
       इस प्रणाली में कम्प्यूटर में आधार कार्ड के अंतिम छः अंकों को डालने पर कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपस्थिति दर्ज करने का सिगनल प्राप्त होने लगता है। मशीन में निर्धारित स्थान पर अंगूठा लगाते  हीं फोटोयुक्त आधार कार्ड दिखने लगता है व उपस्थिति दर्ज हो जाती है। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 134 दिनांक - 02/06/2014

उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने राजस्व, स्वास्थ्य, षिक्षा, भवन निर्माण, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, लघु सिंचाई इत्यादि विभागों के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। बैठक में बताया गया कि ए0डी0बी0 संपोषित सड़क योजना अन्तर्गत लगभग सभी मामलों में क्षति पुर्ति एवं सहायता राषि का वितरण कर दिया गया है। जो लाभुक उपस्थित नहीं हुए थे उनकी राषि को कोषागार में जमा कर दिया गया है। चालु वित्तीय वर्ष में 2462 इन्दिरा आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एन.आर.एल.एम. योजना अन्तर्गत परिक्रमी राषि का वितरण 84 स्वयं सहायता समुहों को किया जा चुका है। लघु सिंचाई अन्तर्गत आई,ए.बी.पी. के पाँचवें फेज का कार्य प्रगति पर है। विभिन्न तकनीकि विभागों की प्रगति का भी जायजा लिया गया।
बैठक में अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी तकनीकि विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला षिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 133 दिनांक - 31/05/2014

मंदिर न्यास समिति, बासुकिनाथ की बैठक गोपनीय शाखा में उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी 13 जुलाई 2014 से प्रारंभ होने वाली विष्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पुर्वक चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गर्भगृह एवं मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से आवष्यकतानुसार जगह चिन्हित कर अतिरिक्त सी0सी0टी0भी0 कैमरा मेला प्रारंभ होने के पूर्व लगवाना सुनिष्चित करेंगे। मेला के दौरान  किसी कैमरे के खराब होने की स्थिति में तत्काल परिवर्तित करने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यों के द्वारा विभिन्न जगहों पर सूचना बोर्ड लगाने एवं षिवगंगा घाट पर ऋषि मुनियों के नाम लिखवाने का भी प्रस्ताव आया। शीघ्र दर्षनम के लिए राषि में 50 रू0 की बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव लिया गया। मंदिर परिसर के चंद्रकूप में जाली लगवाने का प्रस्ताव दिया गया ताकि कूप मंे फूल बेलपत्र आदि न गिरे। मेला पूर्व मंदिर परिसर की सफाई का भी प्रस्ताव दिया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी को 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक का कैलेण्डर निर्मित करने का निदेष दिया ताकि भीड़ वाले दिनों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जा सके। गर्भ गृह एवं मंदिर के विभिन्न प्रवेष द्वारों पर प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिस बलों को आवष्यक प्रषिक्षण दी जाय ताकि श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई असुविधा न हो। बासुकिनाथ मंदिर के पास ओ0पी0 का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया। अतिरिक्त कलकतिया धर्मषाला एवं संस्कार मंडप में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को तीन दिन की पर्ची काटे जाने तथा पंजी संधारित करने की व्यवस्था पूर्व की भाँती रहेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अभय कांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवानंद कुँवर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 132 दिनांक - 31/05/2014

भारी वर्षा के कारण शहर में जल जमाव की समस्या के मद्देनजर उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर शहर में जल जमाव का मुआयना करने का आदेष दिया। उपायुक्त के आदेषानुसार अपर समाहत्र्ता दुमका के नेतृत्व में पदाधिकारियों का दल शहर के वार्ड नं0 16 नयापाड़ा, गिलानपाड़ा, बायपास रोड, रसिकपुर, बक्सीबांध रोड, टीन बाजार, दुधानी, सब्जी मंडी एवं अन्य जल जमाव वाले स्थानों का भ्रमण कर जल जमाव का जायजा लिया। बाईपास रोड में अमर गरेज के पीछे से पानी के निकासी का रास्ता है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जल निकास के स्थान का अतिक्रमण कर लेने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विषेष पदाधिकारी नगर परिषद को निदेष दिया गया कि सरकारी जमीन की मापी करा ली जाय। तथा सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाय। भारी वर्षा के कारण शहर में कई जगहों पर कुड़ा-कचरा जमा हो गया है। विषेष पदाधिकारी नगर पर्षद को 24 घंटे के अन्दर वैसे जगहों से कुड़ा-कचरा हटा लेने एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निदेष दिया गया ताकि गंदगी से उत्पन्न होने वाले मच्छरों के कारण मलेरिया एवं कालाजार जैसे बिमारियों से बचा जा सके। दुधानी से मसलिया रोड में दानीनाथ इन्टरप्राईजेज एवं कुछ अन्य दुकानदारों द्वारा सरकारी नाले पर गिट्टी एवं छड़ रखे जाने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। दुकानदारों को 24 घंटे के अन्दर वहाँ से गिट्टी छड़ आदि सामग्रियों को हटा लेने का आदेष दिया गया। ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध लोक शांति प्रक्षुब्ध करने का मामला दर्ज किया जाएगा। शहर के किसी भी भी0आई0पी0, जन सामान्य, पदाधिकारी द्वारा शहर के स्वच्छता के विरूद्ध कार्य करने पर उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त, दुमका द्वारा गठित टास्क फोर्स लगातार शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के प्रयास में जुटी रहेगी। आने वाले दिनों में दुमका एक स्वच्छ एवं सुन्दर शहर के रूप में जाना जाएगा।