सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 132 दिनांक - 31/05/2014
भारी वर्षा के कारण शहर में जल जमाव की समस्या के मद्देनजर उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर शहर में जल जमाव का मुआयना करने का आदेष दिया। उपायुक्त के आदेषानुसार अपर समाहत्र्ता दुमका के नेतृत्व में पदाधिकारियों का दल शहर के वार्ड नं0 16 नयापाड़ा, गिलानपाड़ा, बायपास रोड, रसिकपुर, बक्सीबांध रोड, टीन बाजार, दुधानी, सब्जी मंडी एवं अन्य जल जमाव वाले स्थानों का भ्रमण कर जल जमाव का जायजा लिया। बाईपास रोड में अमर गरेज के पीछे से पानी के निकासी का रास्ता है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जल निकास के स्थान का अतिक्रमण कर लेने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विषेष पदाधिकारी नगर परिषद को निदेष दिया गया कि सरकारी जमीन की मापी करा ली जाय। तथा सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाय। भारी वर्षा के कारण शहर में कई जगहों पर कुड़ा-कचरा जमा हो गया है। विषेष पदाधिकारी नगर पर्षद को 24 घंटे के अन्दर वैसे जगहों से कुड़ा-कचरा हटा लेने एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निदेष दिया गया ताकि गंदगी से उत्पन्न होने वाले मच्छरों के कारण मलेरिया एवं कालाजार जैसे बिमारियों से बचा जा सके। दुधानी से मसलिया रोड में दानीनाथ इन्टरप्राईजेज एवं कुछ अन्य दुकानदारों द्वारा सरकारी नाले पर गिट्टी एवं छड़ रखे जाने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। दुकानदारों को 24 घंटे के अन्दर वहाँ से गिट्टी छड़ आदि सामग्रियों को हटा लेने का आदेष दिया गया। ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध लोक शांति प्रक्षुब्ध करने का मामला दर्ज किया जाएगा। शहर के किसी भी भी0आई0पी0, जन सामान्य, पदाधिकारी द्वारा शहर के स्वच्छता के विरूद्ध कार्य करने पर उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त, दुमका द्वारा गठित टास्क फोर्स लगातार शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के प्रयास में जुटी रहेगी। आने वाले दिनों में दुमका एक स्वच्छ एवं सुन्दर शहर के रूप में जाना जाएगा।
No comments:
Post a Comment