सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 133 दिनांक - 31/05/2014
मंदिर न्यास समिति, बासुकिनाथ की बैठक गोपनीय शाखा में उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी 13 जुलाई 2014 से प्रारंभ होने वाली विष्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पुर्वक चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गर्भगृह एवं मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से आवष्यकतानुसार जगह चिन्हित कर अतिरिक्त सी0सी0टी0भी0 कैमरा मेला प्रारंभ होने के पूर्व लगवाना सुनिष्चित करेंगे। मेला के दौरान किसी कैमरे के खराब होने की स्थिति में तत्काल परिवर्तित करने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यों के द्वारा विभिन्न जगहों पर सूचना बोर्ड लगाने एवं षिवगंगा घाट पर ऋषि मुनियों के नाम लिखवाने का भी प्रस्ताव आया। शीघ्र दर्षनम के लिए राषि में 50 रू0 की बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव लिया गया। मंदिर परिसर के चंद्रकूप में जाली लगवाने का प्रस्ताव दिया गया ताकि कूप मंे फूल बेलपत्र आदि न गिरे। मेला पूर्व मंदिर परिसर की सफाई का भी प्रस्ताव दिया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी को 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक का कैलेण्डर निर्मित करने का निदेष दिया ताकि भीड़ वाले दिनों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जा सके। गर्भ गृह एवं मंदिर के विभिन्न प्रवेष द्वारों पर प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिस बलों को आवष्यक प्रषिक्षण दी जाय ताकि श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई असुविधा न हो। बासुकिनाथ मंदिर के पास ओ0पी0 का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया। अतिरिक्त कलकतिया धर्मषाला एवं संस्कार मंडप में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को तीन दिन की पर्ची काटे जाने तथा पंजी संधारित करने की व्यवस्था पूर्व की भाँती रहेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अभय कांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवानंद कुँवर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment