Saturday 29 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 259 दिनांक - 29/11/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने वज्र गृह का निरीक्षण किया। दुमका, षिकारीपाड़ा, जामा, जरमुण्डी के निर्वाची पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। उपायुक्त ने उन्हें वज्र गृह एवं मतगणना केन्द्र के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली एवं आवष्यक निर्देष दिये। मतगणना केन्द्र पर आवष्यक सुविधा मुहैया कराने का निदेष उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहत्र्ता को दिया। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, दुमका को मतगणना केन्द्र में आवष्यकतानुरूप असैनिक कार्य कराने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने कहा कि वज्र गृह एवं मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था अति महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।






सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 258 दिनांक - 29/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 29/11/2014 को दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने के चैथे दिन निर्दलीय प्रत्याषी परमानन्द रविदास ने जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार रंजन के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही झामुमो प्रत्याषी हेमन्त सोरेन के द्वारा आज फिर एक सेट में नामांकन दर्ज किया गया।

Friday 28 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 257 दिनांक - 28/11/2014
मीडिया कोषांग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2014 के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ई0वी0एम0 कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त ने बताया कि ई0वी0एम0 रेण्डमाईजेषन से पूर्व की तैयारियाँ की जा रही है। उपायुक्त दुमका ने कहा कि मतदान कर्मियों को सर्दी के मौसम के हिसाब से मेडिकल कीट दी जाएगी। व्यय कोषांग को प्रत्याषियों की व्यय लेखा जाँच से संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। सभी कोषांगों यथा कार्मिक कोषांग, आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग, माननीय प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग/कम्युनिकेषन कोषांग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोषांग/कप्युटरायजेषन कोषांग, स्वीप कार्यक्रम कोषांग, हेल्पलाईन एवं जन षिकायत कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषाग एवं लौजिस्टिक कोषांग के कार्याें की सिलसिलेवार समीक्षा की गई। बैठक में सभी कोषांग वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 256 दिनांक - 28/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 28/11/2014 को दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन को 6 प्रत्याषियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए कम्युनिष्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिष्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेषन प्रत्याषी भुण्डा बास्की, जरमंुडी विधानसभा क्षेत्र के लिए कम्युनिष्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिष्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेषन विभीषन यादव, काँग्रेस प्रत्याषी बादल, निर्दलीय उमांकात राउत (एक सेट), जामा से कम्युनिष्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिष्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेषन प्रत्याषी अवलियस सोरेन और षिकारीपाड़ा से कम्युनिष्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिष्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेषन प्रत्याषी पलटन हाँसदा ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।





Thursday 27 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 255 दिनांक - 27/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 27/11/2014 को समाहरणालय सभागार, दुमका में षिकारी पाड़ा एवं दुमका विधान सभा के व्यय प्रेक्षक श्री संतोष कुमार एवं जामा एवं जरमुण्डी विधान सभा के व्यय प्रेक्षक श्री निषित गोयल ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि व्यय की दृष्टि से 28 लाख व्यय की अधिसीमा एवं अनाधिकृत व्यय को उजगार करना एवं अंकुष लगाना आवष्यक होगा। प्रेक्षक द्वय ने वी0वी0टी0, वी0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 से जुड़े सभी पदाधिकारियों से अबतक की गतिविधियों का जायजा लिया एवं आवष्यक दिषा निर्देष देते हुए कहा कि सभी सदस्य समन्वय स्थापित कर कार्य का संपादन करेंगे। उन्होंने फ्लाईंग स्क्वायर्ड के अधिकारियों को भी निष्ठापूर्वक कार्य करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त दुमका के नेतृत्व में सभी कोषांग के पदाधिकारी, कर्मी एवं निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी एक टीम की तरह कार्य करें तथा निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों का अक्षरषः पालन करेंगे। प्रेक्षक द्वय ने एम0सी0एम0सी0 एवं वी0वी0टी0 कोषांग का निरीक्षण भी किया। दोनों कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिया।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 254 दिनांक - 27/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 27/11/2014 को दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन गुरूवार को 12 प्रत्याषियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए झामुमो प्रत्याषी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा प्रत्याषी लुईस मरांडी, झाविमो प्रत्याषी बबलू मुर्मू, जरमंुडी विधानसभा क्षेत्र के लिए झामुमो प्रत्याषी हरि नारायण राय, भाजपा प्रत्याषी अभयकांत प्रसाद, राजद से वरूण कुमार, झाविमो से देवेन्द्र कुंवर, निर्दलीय उमांकात राउत, जामा से झामुमो की सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन, झाविमो से सुखलाल सोरेन, भाजपा से सुरेष मुर्मू और षिकारीपाड़ा से झाविमो के परितोष सोरेन ने नामांकन दाखिल किया। दुमका विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य प्रत्याषियों ने निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार के पास नामांकन दाखिल किया। वहीं जरमुंडी से झामुमो प्रत्याषी हरि नारायण राय ने निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता मनोज कुमार रंजन के समक्ष, नामांकन दाखिल किया, जबकि जामा क्षेत्र के प्रत्याषियों ने जामा के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेषक एन0ई0पी0 राॅबिन टोप्पो, और षिकारीपाड़ा के प्रत्याषी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता उदय प्रताप के पास अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।







सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 253 दिनांक - 26/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 26/11/2014 को दुमका स्वीप कोर कमिटी की बैठक जागरूकता प्रेक्षक श्री प्रषांत पाथरवे भा.सू.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री पाथरवे ने कहा कि दुमका जिला में जो स्वीप कैलेण्डर बनाया गया है वह काफी सरल व व्यवहारिक है। स्वीप से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सुनियोजित तरीके से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मुकावले ग्रामीण क्षेत्र में मतदान का प्रतिषत अधिक है। शहरी क्षेत्र के मतदाताआंे विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करने की जरूरत है ताकि महिलाएँ सपरिवार मतदान करने आयें। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका ने कहा कि स्वीप से जुड़े सभी कार्यक्रम विषेष अहमियत दी जा रही हैै। हमारा उद्देष्य है कि लोक सभा 2014 के तरह ही विधान सभा में अधिक से अधिक मतदान प्रतिषत का लक्ष्य प्राप्त करें। बैठक में स्वीप कोर कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 252 दिनांक - 26/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 26/11/2014 को जागरूकता प्रेक्षक श्री प्रषांत पाथरवे भा.सू.से. ने जामा एवं जरमुण्डी विधान सभा में स्वीप कार्यक्रम के तहत चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुआयना किया। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका के मतदाता जागरूकता रथ के साथ सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला के कलाकारों ने वासुकिनाथ नाग मंदिर के पास (जरमुण्डी) एवं बलाबहियार, चिकनियां (जामा) में नृत्य, गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कला दल में दलनायक मानिकसेन हेम्ब्रम तथा उनके सहयोगी पुरूष कलाकार राजेन्द्र मराण्डी, रूपलाल हाँसदा, रबिन हेम्ब्रम तथा महिला कलाकार अंजू हेम्ब्रम, सोभना सोरेन, मीनी बास्की, सोनोका हाँसद एवं एलबीना हेम्ब्रम शामिल थीं। जागरूकता प्रेक्षक के साथ मौके पर सहायक दण्डाधिकारी (प्रषिक्षुभा.प्र.से.) सुश्री आकांक्षा रंजन, जरमुण्डी के अंचलाधिकारी प्रमेष कुषवाहा, जे0एस0एस0 मुजफ्फर अली, जी0पी0एस0 रणवीर कुमार सिंह तथा सैकड़ों दर्षक उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 251 दिनांक - 25/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 25/11/2014 को विधान सभा चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में वरीय पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग-सह-अपर समाहत्र्ता दुमका श्री उदय प्रताप के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। पीठासीन पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित सम्पूर्ण कार्याें की जानकारी दी गई। पीठासीन पदा0 समय से सामग्री प्राप्त कर चेक लीस्ट से मिलान करेंगे। इसके पश्चात आवंटित वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर ई0भी0एम0 ले लेंगे। सेक्टर पदाधिकारी के सम्पर्क में सदैव रहेंगे। मतदान केन्द्र पर पहुँचने के बाद माॅक पोल कराया जाएगा। अगर किसी कारणवष ई0भी0एम0 बदला जाता है तो सेक्टर पदा0 के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। इसके अलावा ई0भी0एम0 के बारे में विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक दण्डाधिकारी (प्रषिक्षुभा.प्र.से.) सुश्री आकांक्षा रंजन, पंचायती राज पदाधिकारी एवं अग्र परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 250 दिनांक - 25/11/2014
मीडिया कोषांग

आज दिनांक 25/11/2014 को जागरूकता प्रेक्षक श्री प्रषांत पाथरवे भा.सू.से. त्रिदिवसीय दौरे पर दुमका पहुँचे। आज उन्होंने दुमका एवं षिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने आदर्ष मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। दुमका विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान वाले 10 प्रतिषत मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिषत में वृद्धि के लिए किये जा रहे स्वीप कार्यक्रम की भी जानकारी ली। श्री पाथरवे 1992 बैच के भारतीय सूचना सेवा के पदाधिकारी हैं, और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार में निदेषक मीडिया के पद पर पूणे में पदस्थापित हैं। लोकसभा 2014 में उत्तर प्रदेष एवं विधानसभा 2014 में हरियाणा तथा महाराष्ट्र में जागरूकता प्रेक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। आवष्यक सुझाव एवं महत्वपूर्ण सूचना के संप्रेषण हेतु मोबाईल नं0 9470177344 पर माननीय जागरूकता प्रेक्षक श्री पाथरवे से सम्पर्क किया जा सकता है।

Monday 24 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 249 दिनांक - 24/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 24/11/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका द्वारा आज मतदाता जागरूकता रथ (जनसम्पर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन) के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। जागरूकता रथ ने नवाडीह, आसनसोल, चोरकट्टा, मुड़बहाल, जामदली, केन्द्रपानी, धधकिया, केन्दबाद, बड़ाढाका, कारीकादर, रामपुर, निजांटोला, धवनचीपा, क्वाटरपाड़ा, बासजोड़ा बारोडिह, डहरनांगी एवं विषुबांध इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार-प्रसार एवं पोस्टर/पम्पलेट का वितरण किया।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 248 दिनांक - 24/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 24/11/2014 को दुमका स्वीप कोर कमिटी की बैठक उप विकास आयुक्त, दुमका की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गई। सर्वप्रथम स्वीप कैलेण्डर के अनुसार अबतक किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि सभी प्रखंडो में मतदाता सुविधा केन्द्र खोला गया है। जिसमें सात प्रखंड दुमका सदर, सरैयाहाट, रामगढ़, जरमुण्डी, जामा, रानेष्वर एवं षिकारीपाड़ा में प्रज्ञा केन्द्र में एवं शेष तीन मसलिया, काठीकुण्ड एवं गोपीकान्दर प्रखंड मुख्यालय में मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है। मतदाता सुविधा केन्द्र पर ही फर्म 6 उपलब्ध कराने का निर्देष अध्यक्ष-सह-उप विकास आयुक्त स्वीप कोर कमिटी द्वारा दिया गया। झारखण्ड रांची से आये 56 फ्लैक्स/बैनर को मतदाता जागरूकता हेतु शहर के विभिन्न स्थलों पर लगाये जाने का निर्देष दिया गया। बैठक में स्वीप कोर कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 247 दिनांक - 24/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 24/11/2014 को विधान सभा चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में वरीय पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग-सह-अपर समाहत्र्ता दुमका श्री उदय प्रताप के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। पोलिंग पदाधिकारी 3 से संबंधित यह प्रषिक्षण सत्र दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण में पी03 के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। मतदाता के बायें हाथ के तर्जनी में लगी हुई स्याही की जाँच करेंगे। मतदाताओं से मतदाता पर्ची लेंगे और उसे सजाकर रखेंगे। वोटिंग कम्पाटमेंट की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए अन्य किसी भी व्यक्ति को वहाँ जाने से रोकेंगे। इस अवसर पर दुमका जिलान्तर्गत सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी एवं अग्र परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।



Saturday 22 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 246 दिनांक - 22/11/2014
मीडिया कोषांग

चुनाव विषेष 

यदि मतदाता सूची में आपका नाम एक से अधिक जगह दर्ज है या आपके पास एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र है तो:- 
मतदाता सूची में एक से अधिक बार नाम होना या एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र रखना गैर-कानूनी और दण्डनीय अपराध है। भारत का कोई भी नागरिक, जिसकी आयु 18 साल या उससे अधिक है, केवल एक ही स्थान से मतदाता हो सकता है। यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में एक से अधिक स्थान पर दर्ज है, तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा किया जा सकता है। इसमें एक वर्ष तक कैद या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। 
यदि आपके पास एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र है, तो आप वर्तमान निवास के पहचान पत्र को छोड़कर बाकी मतदाता पहचान पत्र प्रपत्र 7 के साथ नजदीकी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में तत्काल जमा कर दें, ताकि उन्हें निरस्त किया जा सके। 

Friday 21 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 245 दिनांक - 21/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 21/11/2014 को विधान सभा चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में वरीय पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग-सह-अपर समाहत्र्ता दुमका श्री उदय प्रताप के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। पोलिंग पदाधिकारी 2 से संबंधित यह प्रषिक्षण सत्र दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रत्येक पाली में 600 मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। कुल 1200 मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में पी02 से संबंधित कार्याें के बारे में विस्तार से बताया गया एवं पंजी 17 (क) के संधारण के बारे में जानकारी दी गई। जो मतदाता, फोटो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) का प्रयोग करेंगे, वहाँ EP दर्षाया जाएगा। जो मतदाता वोटर स्लीप का उपयोग करेंगे वहाँ VS दर्षाया जाएगा। इसके अलावा कोई भी मान्य दस्तावेज के साथ अगर मतदाता वोट डालते हैं तो उनके दस्तावेज की अंतिम चार अंक को अंकित करना होगा। मतदाता के बायें हाथ के तर्जनी में स्याही लगाई जाएगाी। ई0वी0एम0 हैण्डस आॅन की ट्रेनिंग भी मतदान कर्मियों को दी गई। उपायुक्त दुमका ने प्रषिक्षण सत्र का मुआयना किया एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस अवसर पर दुमका जिलान्तर्गत सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 244 दिनांक - 21/11/2014

मीडिया कोषांग

चुनाव विषेष 

वे सभी निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्रा प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं:-
1.     पासपोर्ट
2.     ड्राइविंग लाइसेंस
3.     राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्प्नियों द्वारा अपने कर्मचारियों             को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
4.     बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक
5.    आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)
6.    आधार कार्ड
7.    राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अन्तर्गत आर.जी.आई. द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
8.    मनरेगा जाॅब कार्ड
9.    श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
10.   फोटोयुक्त पेंषन दस्तावेज
11.   निर्वाचन तंत्रा द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 243 दिनांक - 21/11/2014
मीडिया कोषांग

चुनाव विषेष 

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवष्यक है:-
01.01.2014 को 18वर्ष या उससे अधिक उम्र हो।
सामान्य रूप से न्यूनतम छः माह से एक हीं स्थान पर निवास कर रहे हों।
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया
प्रपत्र 6 भरकर अपने निवास के नजदीकी मतदान केन्द्र के  बी0एल0ओ0 के पास जमा करना
आवेदन कर्ता का फोटो संलग्न करना आवष्यक है।
आयु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना आवष्यक है।
आयु प्रमाण पत्र नहीं रहने पर (निरक्षर के लिए) माता पिता का आयु संबंधी घोषणा पत्र संलग्न किया जाना आवष्यक है।
परिवार के किसी सदस्य या संबंधी का नाम यदि मतदाता सूची में हो तो उनका  मतदाता क्रमांक भी प्रपत्र 6 में अंकित कर दें।
बी0एल0ओ0 भरा हुआ प्रपत्र 6 जाँच एवं अनुसंषा के साथ ए0ई0आर0ओ0(सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) के माध्यम से ई0आर0ओ0 (निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) को भेजेंगे।
ई0आर0ओ0 (निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) प्रपत्र को स्वीकृत करेंगे। तत्पष्चात मतदाता पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा।
ई0आर0ओ0 (निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) मतदाता पहचान पत्र ए0ई0आर0ओ0(सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) के माध्यम से बी0एल0ओ0 को हस्तगत कराया जाएगा।
बी0एल0ओ0 मतदाताओं को उनका पहचान पत्र हस्तगत करायेंगे।
मतदाता पहचान पत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग के वेवसाईट पर भी आनॅ लाईन आवेदन किया जा सकता है।
मतदाता पहचान पत्र की द्वितीय प्रति
खो जाने या खराब हो जाने पर मतदाता पहचान पत्र की द्वितीय प्रति मतदाता 30 रूपये जमा कर बनवा सकते हैं।
त्रुटिपूर्ण मतदाता पहचान पत्र निर्गत होने की स्थिति में त्रुटि का निराकरण करते हुए मतदाता पहचान पत्र की द्वितीय प्रति निःषुल्क बनायी जाएगी।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 242 दिनांक - 20/11/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन, 2014 के अवसर पर विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा होर्डिंग/वाल रेप लगाने की अनुमति देने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि राजनैतिक पार्टियाँ शहरी क्षेत्र में नगर परिषद्/नगर पंचायत से लिखित अनुमति लेकर चिन्हित स्थलों पर होर्डिंग/वाल रेप आदि लगा सकते हैं। राजनैतिक पार्टियों को कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, दुमका एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, वासुकिनाथ होर्डिंग/वाल रेप आदि की अनुमति ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर देंगे तथा सुनिष्चत करेंगे कि उक्त सभी स्थलों पर किसी एक पार्टी/दल को वरीयता न दिया जाय। इसमें किसी प्रकार की षिकायत नहीं मिलनी चाहिए। किसी भी परिस्थिति में चिन्हित स्थल से इतर होर्डिंग/वाल रेप आदि लगाने की अनुमति न दी जाय। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाये गये किसी भी होर्डिंग पर राजनैतिक पार्टियों का होर्डिंग नहीं लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी भवन, सरकारी आवास, सरकारी पथ पर कोई होर्डिंग/वाल रेप आदि नहीं लगेगा। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी इसका दृढ़ता से अनुपालन करेंगे। गैर सरकारी स्थलों पर राजनैतिक पार्टियाँ भू-स्वामी के बिना लिखित अनुमति के होर्डिंग/वाल रेप आदि नहीं लगायेंगे। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिष्चित करेंगे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद उपस्थित थे।

Wednesday 19 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 241 दिनांक - 19/11/2014
मीडिया कोषांग
स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। दुमका जिले से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ स्वीप संबंधी बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अबतक स्वीप कैलेण्डर के अन्तर्गत किये गये कार्यक्रमों से संबंधित प्रतिवेदन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यथा शीघ्र स्वीप कोषांग को उपलब्ध करावें। आगे के कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा दिये गये निर्देषों के अनुरूप तैयार करें। सभी प्रखंड में मतदाता सुविधा केन्द्र का संचालन किया जाना है। स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी -सह- सहायक दण्डाधिकारी आकांक्षा रंजन भा.प्र.से.(प्रषिक्षु) ने कहा कि प्रखंड के दुर्गम एवं कम मतदान प्रतिषत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाई जानी है जिसमें संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आवष्यक सहयोग करेंगे। मतदाता जागरूकता दौड़ एवं प्रभात फेरी इत्यादि कार्यक्रम किया जाना है। सार्वजनिक स्थलों पर ई0भी0एम0 से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। बैठक में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।


Monday 17 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 240 दिनांक - 40/11/2014
मीडिया कोषांग
स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई। दुमका जिले से सभी प्रज्ञा केन्द्र के संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक प्रखंड में प्रज्ञा केन्द्र को मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया जाएगा। यहाँ आम नागरिक आॅनलाईन मतदाता सूची का अवलोकन कर सकेंगे। प्रज्ञा केन्द्रों पर मतदाता पहचान पत्र की द्वितीय प्रति बनाया जाएगा। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए मतदाता फाॅर्म 6 भरकर प्रज्ञा केन्द्रों में भी जमा कर सकते हैं। स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी -सह- सहायक दण्डाधिकारी(प्रषिक्षुभा.प्र.से.) आकांक्षा रंजन ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखें एवं आवष्यक सहायोग करें ताकि 18 या 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना सहज और सुलभ हो।    
  

Sunday 16 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 239 दिनांक - 16/11/2014
मीडिया कोषांग

‘‘बूथ पर बी0एल0ओ0’’ कार्यक्रम

दुमका जिले में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 18/11/2014 को प्रत्येक बूथ पर फेसीलिटेषन सेन्टर के रूप में अभियान चलाया जाएगा। सभी बी0एल0ओ0 अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। वे सभी लोगों को मतदान की प्रक्रिया एवं महत्ता को समझााएंगे। फाॅर्म 6 का संग्रह करेंगे। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक फाॅर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है वह अपना नाम का मिलान मतदाता सूची से कर लेंगे। दुमका जिला अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 966 से बढ़कर 969 हो गई है। 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण विधान सभा क्षेत्र 10 दुमका (अ0ज0जा0) के मतदान केन्द्र संख्या, 24 - जिला परिषद कार्यालय, दुमका मध्यभाग में सहायक मतदान केन्द्र, 24क - जिला परिषद कार्यालय उत्तर भाग, विधान सभा क्षेत्र 10 दुमका (अ0ज0जा0) के मतदान केन्द्र संख्या 111 - उ0म0वि0 भवन खिजुरिया का सहायक मतदान केन्द्र, 111क- उ0म0वि0 खिजुरिया पूर्वी भाग एवं विधान सभा क्षेत्र संख्या, 12-जरमुण्डी अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 50-म0वि0 बनवारा का सहायक मतदान केन्द्र संख्या 50क-म0वि0 बनवारा द0भाग बनाया गया है।  मतदान केन्द्र संख्या 50-म0वि0 बनवारा उ0 भाग के नाम से जाना जाएगा।

Friday 14 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 238 दिनांक - 14/11/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2014 के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ई0वी0एम0 कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त ने बताया कि विधान सभा आम चुनाव 2014 के लिए नई ई0वी0एम0 मषीन आई है। पुरानी मषीन की तुलना में बहुत सारे बदलाव हैं। इस संबंध में प्रषिक्षण कोषांग के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को सघन प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि प्रषिक्षण कोषांग निष्ठापूर्वक कार्य करे एवं कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी वरीय पदाधिकारी के निर्देषों का अक्षरषः पालन करेंगे। सामग्री कोषांग के द्वारा सामग्री संबंधित कोषांगों में भेजा जा रहा है। उपायुक्त ने वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेष दिया कि वाहन के कार्य में लगाये जाने वाले सभी कर्मी के मतदान की व्यवस्था अपनी देख-रेख में करेंगे। बारी बारी से सभी कोषांगों यथा कार्मिक कोषांग, आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग, लेखा जाँच कोषांग, माननीय प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग/कम्युनिकेषन कोषांग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोषांग/कप्युटरायजेषन कोषांग, स्वीप कार्यक्रम कोषांग, हेल्पलाईन एवं जन षिकायत कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषाग एवं लौजिस्टिक कोषांग के कार्याें की समीक्षा की गई। बैठक में सभी कोषांग वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 237 दिनांक - 14/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 14/11/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका द्वारा आज मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से कला जत्थाआंे ने गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मेसर्स संताली लोक नृत्य मंडली ने दुमका शहरी क्षेत्र के रसिकपुर एवं कुम्हारपाड़ा में कार्यक्रम सम्पन्न किया। साथ ही जनसम्पर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन से रामगढ़ प्रखंड के कोयाम, जबारी, सिजुक फिटकोरिया, धोवा, मयुरनाथ, भतुडि़या बी0, दहीचुवाँ, साधुडीह, सुसनिया ठाढ़ी, मुहबना, फिटकोरिया इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।



Thursday 13 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 236 दिनांक - 13/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 13/11/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका द्वारा आज मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से कला जत्थाआंे ने गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मेसर्स संताली लोक नृत्य मंडली ने काठीकुण्ड प्रखंड के ग्राम आसन पहाड़ी एवं षिवतल्ला , सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला ने षिकारीपाड़ा प्रखंड एवं रानेष्वर प्रखंड के असना एवं आसनबनी, संताली सांस्कृतिक मंडली ने मसलिया प्रखंड के नवासन एवं पलासी , प्रयास फाउन्डेसन ने सरैयाहाट प्रखंड के ग्राम विसनपुर एवं ढोलपहाड़ी, जनमत शोध संस्थान के द्वारा जामा प्रखंड के जामोगोड़ी एवं उदलखाप में कार्यक्रम सम्पन्न किया। साथ ही जनसम्पर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन से मसलिया प्रखंड के पलासी, रांगा, निझोर, षिकारपुर, भांगाडीह, पथरिया, बेलियाजोड़, नुतनडीह, खोरना, कालीपाथर, धोबना, कुषुमघाटा, लताबड़, गुवासोल, निपनिया, बेलपहाड़ी, दुखियाडीह इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।  



Wednesday 12 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 235 दिनांक - 12/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 12/11/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका द्वारा आज मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से कला जत्थाआंे ने गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मेसर्स संताली लोक नृत्य मंडली ने काठीकुण्ड प्रखंड के हरला (अस्ताजोरा) एवं जोगीडुबा (बड़ाचपुडि़या), सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला ने रानेष्वर प्रखंड के बागजोबरा (गोविन्दपुर) एवं उ0म0वि0 पथरा (पथरा), संताली सांस्कृतिक मंडली दुमका ने जरमुण्डी प्रखंड के बनवारा (कुरवाटोला) एवं डुमरिया (चोरखेदा), प्रयास फाउन्डेसन ने सरैयाहाट प्रखंड के ग्राम केन्दुआ (केन्दुआ) एवं तमड़ा (चंदुबथान), जनमत शोध संस्थान के द्वारा जामा प्रखंड के गादीदेवली (थानपुर) एवं खड़हरा (भटनिया) में कार्यक्रम सम्पन्न किया। साथ ही जनसम्पर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन से जामा प्रखंड के गनछुआ, आसनथर, तपसी, बाघझोपा, बाघमारा टोला, दुधानी जामा-1, आमझाड़, विराजपुर, टेंगदोहा, डुमरिया, चतरा, चिकनिया, कोलहड़ीया, लकड़जोरिया, बिचकोड़ा नाचनगडि़या, चिहरबनी, परगडीह, खटंगी, ओगिया, बासकिया, दलदली, सेजाकोड़ा इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 234 दिनांक - 12/11/2014
मीडिया कोषांग
स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई। दुमका जिले से सभी गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग की ओर से स्टीकर तैयार किया जा रहा है। सभी गैस सिलेंडरों पर आपके द्वारा स्टीकर चिपकाया जाय। गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों ने बताया कि कुल 30 हजार से अधिक उपभोक्ता दुमका जिले में हैं और मतदाता जागरूकता अभियान में वे जिला प्रषासन, दुमका को पूरा सहयोग करेंगे। इस स्टीकर पर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई है। साथ ही साथ मतदान दिवस की तिथि एवं समय भी अंकित किया गया है। स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी -सह- सहायक दण्डाधिकारी(प्रषिक्षुभा.प्र.से.) आकांक्षा रंजन ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि स्टीकर के माध्यम से यह अपील विषेषकर गृहणियों के लिए की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएँ अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आप सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर कुसुम गैस एजेन्सी, अंकित गैस एजेन्सी इत्यादि कुल 6 गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

Tuesday 11 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 233 दिनांक - 11/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 11/11/2014 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में 30 बी0आर0पी0/सी0आर0पी0 को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रषिक्षण दिया गया। ये सभी मास्टर ट्रेनर सभी प्रखंडों में मतदान कर्मियों को ई0भी0एम0 से संबंधित प्रषिक्षण देंगे। साथ ही मतदान के दिन जिस मतदान केन्द्र पर ई0भी0एम0 में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर वहाँ जाकर ई0भी0एम0 ठीक करेंगे या परिवर्तित करेंगे। साथ ही आज विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को भी प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी प्रषिक्षण कोषांग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी0आर0पी0/ सी0आर0पी0 एवं विभिन्न राजैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 232 दिनांक - 11/11/2014
मीडिया कोषांग
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका द्वारा आज मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से कला जत्थाआंे ने गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मेसर्स संताली लोक नृत्य मंडली ने गोपीकान्दर प्रखंड के दुर्गापुर एवं खैरबनी, सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला ने षिकारी पाड़ा प्रखंड के चितरागडि़या एवं सरसडंगाल, संताली सांस्कृतिक मंडली दुमका ने जरमुण्डी प्रखंड के कोरडीहा एवं बाघमारा, प्रयास फाउन्डेसन ने रामगढ़ प्रखंड के केचुआ एवं कड़विन्धा में कार्यक्रम सम्पन्न किया। साथ ही जनसम्पर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन से जरमुण्डी प्रखंड के सहारा हटिया, बान्दोडीह हटिया, रायकेनारी हटिया में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मंे सिंहनी, दोदिया, बान्दो, योगिया, ताराबांध, जोरका, बरगो, बनवारा, बान्दोडीह, पहाड़ पुर, चोरखेद्दा, चारोडीह, घोरटोपी, वासुकिनाथ, बेगनथर, गोजम्बा, अमरपुर, बारापलासी, नोनिहाट इत्यादि गांवों में भी मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार किया। गया।

Monday 10 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 231 दिनांक - 10/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 10.11.2014 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका द्वारा रवाना किये गये मतदाता जागरूकता रथ ने गोपीकान्दर, षिकारीपाड़ा, मसलिया, रामगढ़, दुमका प्रखंड में गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्ररित किया। मेसर्स संताली लोक नृत्य मंडली ने गोपीकान्दर प्रखंड के कारीपहाडी एवं सुरजुडीह, सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला ने षिकारी पाड़ा प्रखंड के जामकान्दर एवं कोलाईबाड़ी, संताली सांस्कृतिक मंडली दुमका ने मसलिया प्रखंड के हारोरायडीह एवं पहाड़पुर प्रयास फाउन्डेसन ने रामगढ़ प्रखंड के कनहारा एवं कांगमारा, जनमत शोध संस्थान ने दुमका शहर के नेषनल हाई स्कूल, रामकृष्ण उच्च विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय रसीकपुर, राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम सम्पन्न किया।




सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 230 दिनांक - 10/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 10.11.2014 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका ने सूचना भवन दुमका में संचालित विधान सभा आम चुनाव 2014 के लिए एम0सी0एम0सी0 एवं मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग -सह- सदस्य सचिव एम0सी0एम0सी0, श्री प्रभात शंकर (जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका) एवं दोनो कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियांे को भारत निर्वाचन आयोग के निदेष के आलोक में कई महत्वपूर्ण आदेष दिया।  


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 229 दिनांक - 10/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 10/11/2014 को उपायुक्त के कार्यालय, दुमका में स्वीप उत्सव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित कई कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की शुरूआत की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की एवं उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शपथ पत्र एवं पर्ची हस्तगत कराते हुए निदेष दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में हस्ताक्षर अभियान चलायें एवं शपथ पत्र एवं पर्ची वितरित करायें। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु फाॅर्म 6 भी इस अवसर पर संग्रहित किये गये। उपायुक्त ने कुल 6 मतदाता रथ को विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विगत लोक सभा चुनाव में जिला प्रषासन, स्वयं सेवी संस्था, प्रबुद्ध आम नागरिक जन, कला जत्था, विद्यालय, महाविद्यालय के षिक्षक एवं छात्र तथा पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के संयुक्त प्रयास से हमलोगों ने मतदान प्रतिषत में लगभग 15 प्रतिषत से अधिक की वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त किया था। आप सबों के सहयोग से विधान सभा आम चुनाव 2014 में हम अपनी पिछली सफलता से अधिक मतदान प्रतिषत की उम्मीद रखते है।      
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक दण्डाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विद्यालय एवं महाविद्यालय के षिक्षक, प्रबुद्ध नागरिकगण एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।  

स्वीप महोत्सव के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका ने स्वीप कैलेन्डर जारी किया, जो इस प्रकार है।