Thursday, 13 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 236 दिनांक - 13/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 13/11/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका द्वारा आज मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से कला जत्थाआंे ने गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मेसर्स संताली लोक नृत्य मंडली ने काठीकुण्ड प्रखंड के ग्राम आसन पहाड़ी एवं षिवतल्ला , सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला ने षिकारीपाड़ा प्रखंड एवं रानेष्वर प्रखंड के असना एवं आसनबनी, संताली सांस्कृतिक मंडली ने मसलिया प्रखंड के नवासन एवं पलासी , प्रयास फाउन्डेसन ने सरैयाहाट प्रखंड के ग्राम विसनपुर एवं ढोलपहाड़ी, जनमत शोध संस्थान के द्वारा जामा प्रखंड के जामोगोड़ी एवं उदलखाप में कार्यक्रम सम्पन्न किया। साथ ही जनसम्पर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन से मसलिया प्रखंड के पलासी, रांगा, निझोर, षिकारपुर, भांगाडीह, पथरिया, बेलियाजोड़, नुतनडीह, खोरना, कालीपाथर, धोबना, कुषुमघाटा, लताबड़, गुवासोल, निपनिया, बेलपहाड़ी, दुखियाडीह इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।  



No comments:

Post a Comment