Thursday, 27 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 255 दिनांक - 27/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 27/11/2014 को समाहरणालय सभागार, दुमका में षिकारी पाड़ा एवं दुमका विधान सभा के व्यय प्रेक्षक श्री संतोष कुमार एवं जामा एवं जरमुण्डी विधान सभा के व्यय प्रेक्षक श्री निषित गोयल ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि व्यय की दृष्टि से 28 लाख व्यय की अधिसीमा एवं अनाधिकृत व्यय को उजगार करना एवं अंकुष लगाना आवष्यक होगा। प्रेक्षक द्वय ने वी0वी0टी0, वी0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 से जुड़े सभी पदाधिकारियों से अबतक की गतिविधियों का जायजा लिया एवं आवष्यक दिषा निर्देष देते हुए कहा कि सभी सदस्य समन्वय स्थापित कर कार्य का संपादन करेंगे। उन्होंने फ्लाईंग स्क्वायर्ड के अधिकारियों को भी निष्ठापूर्वक कार्य करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त दुमका के नेतृत्व में सभी कोषांग के पदाधिकारी, कर्मी एवं निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी एक टीम की तरह कार्य करें तथा निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों का अक्षरषः पालन करेंगे। प्रेक्षक द्वय ने एम0सी0एम0सी0 एवं वी0वी0टी0 कोषांग का निरीक्षण भी किया। दोनों कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिया।



No comments:

Post a Comment