Friday, 7 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 226 दिनांक - 07/11/2014
मीडिया कोषांग
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2014 के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बारी बारी से सभी कोषांगों यथा कार्मिक कोषांग, ई0वी0एम0 कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, प्रपत्र/सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग, लेखा जाँच कोषांग, माननीय प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग/कम्युनिकेषन कोषांग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोषांग/कप्युटरायजेषन कोषांग, स्वीप कार्यक्रम कोषांग, हेल्पलाईन एवं जन षिकायत कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषाग एवं लौजिस्टिक कोषांग के कार्याें की समीक्षा की गई। बैठक में सभी कोषांग वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment