Wednesday 12 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 235 दिनांक - 12/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 12/11/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका द्वारा आज मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से कला जत्थाआंे ने गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मेसर्स संताली लोक नृत्य मंडली ने काठीकुण्ड प्रखंड के हरला (अस्ताजोरा) एवं जोगीडुबा (बड़ाचपुडि़या), सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला ने रानेष्वर प्रखंड के बागजोबरा (गोविन्दपुर) एवं उ0म0वि0 पथरा (पथरा), संताली सांस्कृतिक मंडली दुमका ने जरमुण्डी प्रखंड के बनवारा (कुरवाटोला) एवं डुमरिया (चोरखेदा), प्रयास फाउन्डेसन ने सरैयाहाट प्रखंड के ग्राम केन्दुआ (केन्दुआ) एवं तमड़ा (चंदुबथान), जनमत शोध संस्थान के द्वारा जामा प्रखंड के गादीदेवली (थानपुर) एवं खड़हरा (भटनिया) में कार्यक्रम सम्पन्न किया। साथ ही जनसम्पर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन से जामा प्रखंड के गनछुआ, आसनथर, तपसी, बाघझोपा, बाघमारा टोला, दुधानी जामा-1, आमझाड़, विराजपुर, टेंगदोहा, डुमरिया, चतरा, चिकनिया, कोलहड़ीया, लकड़जोरिया, बिचकोड़ा नाचनगडि़या, चिहरबनी, परगडीह, खटंगी, ओगिया, बासकिया, दलदली, सेजाकोड़ा इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।



No comments:

Post a Comment