Monday, 24 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 247 दिनांक - 24/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 24/11/2014 को विधान सभा चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में वरीय पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग-सह-अपर समाहत्र्ता दुमका श्री उदय प्रताप के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। पोलिंग पदाधिकारी 3 से संबंधित यह प्रषिक्षण सत्र दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण में पी03 के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। मतदाता के बायें हाथ के तर्जनी में लगी हुई स्याही की जाँच करेंगे। मतदाताओं से मतदाता पर्ची लेंगे और उसे सजाकर रखेंगे। वोटिंग कम्पाटमेंट की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए अन्य किसी भी व्यक्ति को वहाँ जाने से रोकेंगे। इस अवसर पर दुमका जिलान्तर्गत सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी एवं अग्र परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment