सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 225 दिनांक - 07/11/2014
मीडिया कोषांग
समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विन्दुओं पर जिलान्तर्गत सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला प्रसार पदाधिकारी, पर्यवेक्षिका के साथ चर्चा की गई। स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी -सह- सहायक दण्डाधिकारी(प्रषिक्षुभा.प्र.से.) आकांक्षा रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने की आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य या जिला स्तर पर जो भी निर्धारित कार्यक्रम हैं उन्हें धरातल पर क्रियान्वित आपके द्वारा किया जा सकता है। अतः निष्ठा एवं उत्साह पूर्वक आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि आम लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी बेहतर प्रजातंत्र के निर्माण में सुनिष्चित किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गत लोक सभा आम चुनाव में हमलोगों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मामले में बेहतर कार्य किया था और उसका परिणाम भी हमें प्राप्त हुआ था। हमें उम्मीद है कि हमलोग परस्पर सहयोग व समन्वय से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विधान सभा आम चुनाव 2014 में भी बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। महिलाआंे की भागीदारी को बढ़ाने के लिए और बेहतर प्रयास करने की जरूरत है। आपलोगों के मार्गदर्षन में सेविका, सहायिका, सहिया, स्वयं सहायता समुहों इत्यादि द्वारा महिला मतदाताओं की भागीदारी में वृद्धि की जा सकती है। किसी प्रलोभन से प्रेरित हुए बिना मतदाताओं को मतदान करना चाहिए। इस संबंध में आपके द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार आवष्यक है।
बैठक में जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment