सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 242 दिनांक - 20/11/2014
मीडिया कोषांगजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन, 2014 के अवसर पर विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा होर्डिंग/वाल रेप लगाने की अनुमति देने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि राजनैतिक पार्टियाँ शहरी क्षेत्र में नगर परिषद्/नगर पंचायत से लिखित अनुमति लेकर चिन्हित स्थलों पर होर्डिंग/वाल रेप आदि लगा सकते हैं। राजनैतिक पार्टियों को कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, दुमका एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, वासुकिनाथ होर्डिंग/वाल रेप आदि की अनुमति ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर देंगे तथा सुनिष्चत करेंगे कि उक्त सभी स्थलों पर किसी एक पार्टी/दल को वरीयता न दिया जाय। इसमें किसी प्रकार की षिकायत नहीं मिलनी चाहिए। किसी भी परिस्थिति में चिन्हित स्थल से इतर होर्डिंग/वाल रेप आदि लगाने की अनुमति न दी जाय। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाये गये किसी भी होर्डिंग पर राजनैतिक पार्टियों का होर्डिंग नहीं लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी भवन, सरकारी आवास, सरकारी पथ पर कोई होर्डिंग/वाल रेप आदि नहीं लगेगा। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी इसका दृढ़ता से अनुपालन करेंगे। गैर सरकारी स्थलों पर राजनैतिक पार्टियाँ भू-स्वामी के बिना लिखित अनुमति के होर्डिंग/वाल रेप आदि नहीं लगायेंगे। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिष्चित करेंगे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment