Thursday, 27 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 251 दिनांक - 25/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 25/11/2014 को विधान सभा चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में वरीय पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग-सह-अपर समाहत्र्ता दुमका श्री उदय प्रताप के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। पीठासीन पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित सम्पूर्ण कार्याें की जानकारी दी गई। पीठासीन पदा0 समय से सामग्री प्राप्त कर चेक लीस्ट से मिलान करेंगे। इसके पश्चात आवंटित वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर ई0भी0एम0 ले लेंगे। सेक्टर पदाधिकारी के सम्पर्क में सदैव रहेंगे। मतदान केन्द्र पर पहुँचने के बाद माॅक पोल कराया जाएगा। अगर किसी कारणवष ई0भी0एम0 बदला जाता है तो सेक्टर पदा0 के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। इसके अलावा ई0भी0एम0 के बारे में विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक दण्डाधिकारी (प्रषिक्षुभा.प्र.से.) सुश्री आकांक्षा रंजन, पंचायती राज पदाधिकारी एवं अग्र परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment