Friday, 14 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 238 दिनांक - 14/11/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2014 के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ई0वी0एम0 कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त ने बताया कि विधान सभा आम चुनाव 2014 के लिए नई ई0वी0एम0 मषीन आई है। पुरानी मषीन की तुलना में बहुत सारे बदलाव हैं। इस संबंध में प्रषिक्षण कोषांग के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को सघन प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि प्रषिक्षण कोषांग निष्ठापूर्वक कार्य करे एवं कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी वरीय पदाधिकारी के निर्देषों का अक्षरषः पालन करेंगे। सामग्री कोषांग के द्वारा सामग्री संबंधित कोषांगों में भेजा जा रहा है। उपायुक्त ने वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेष दिया कि वाहन के कार्य में लगाये जाने वाले सभी कर्मी के मतदान की व्यवस्था अपनी देख-रेख में करेंगे। बारी बारी से सभी कोषांगों यथा कार्मिक कोषांग, आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग, लेखा जाँच कोषांग, माननीय प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग/कम्युनिकेषन कोषांग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोषांग/कप्युटरायजेषन कोषांग, स्वीप कार्यक्रम कोषांग, हेल्पलाईन एवं जन षिकायत कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषाग एवं लौजिस्टिक कोषांग के कार्याें की समीक्षा की गई। बैठक में सभी कोषांग वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment