Friday 21 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 245 दिनांक - 21/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 21/11/2014 को विधान सभा चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में वरीय पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग-सह-अपर समाहत्र्ता दुमका श्री उदय प्रताप के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। पोलिंग पदाधिकारी 2 से संबंधित यह प्रषिक्षण सत्र दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रत्येक पाली में 600 मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। कुल 1200 मतदान कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में पी02 से संबंधित कार्याें के बारे में विस्तार से बताया गया एवं पंजी 17 (क) के संधारण के बारे में जानकारी दी गई। जो मतदाता, फोटो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) का प्रयोग करेंगे, वहाँ EP दर्षाया जाएगा। जो मतदाता वोटर स्लीप का उपयोग करेंगे वहाँ VS दर्षाया जाएगा। इसके अलावा कोई भी मान्य दस्तावेज के साथ अगर मतदाता वोट डालते हैं तो उनके दस्तावेज की अंतिम चार अंक को अंकित करना होगा। मतदाता के बायें हाथ के तर्जनी में स्याही लगाई जाएगाी। ई0वी0एम0 हैण्डस आॅन की ट्रेनिंग भी मतदान कर्मियों को दी गई। उपायुक्त दुमका ने प्रषिक्षण सत्र का मुआयना किया एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस अवसर पर दुमका जिलान्तर्गत सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment