Thursday, 27 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 250 दिनांक - 25/11/2014
मीडिया कोषांग

आज दिनांक 25/11/2014 को जागरूकता प्रेक्षक श्री प्रषांत पाथरवे भा.सू.से. त्रिदिवसीय दौरे पर दुमका पहुँचे। आज उन्होंने दुमका एवं षिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने आदर्ष मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। दुमका विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान वाले 10 प्रतिषत मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिषत में वृद्धि के लिए किये जा रहे स्वीप कार्यक्रम की भी जानकारी ली। श्री पाथरवे 1992 बैच के भारतीय सूचना सेवा के पदाधिकारी हैं, और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार में निदेषक मीडिया के पद पर पूणे में पदस्थापित हैं। लोकसभा 2014 में उत्तर प्रदेष एवं विधानसभा 2014 में हरियाणा तथा महाराष्ट्र में जागरूकता प्रेक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। आवष्यक सुझाव एवं महत्वपूर्ण सूचना के संप्रेषण हेतु मोबाईल नं0 9470177344 पर माननीय जागरूकता प्रेक्षक श्री पाथरवे से सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment